Winte Care: क्या सर्दी में फटी रही है एड़िया, ठीक करने के लिए अपनाएं ये घरेलु नुस्खे

Winte Care : ठंड मौसम की शुरुवात हो गई हैं और इस मौसम के शुरूआत से ही कई सारे स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसमें एड़ियों का फटना आम बात होती है। इससे दर्द से साथ-साथ खुजली होना और खून आना जैसी समस्याएं भी होती हैं। एड़ियों के फटने की वजह ड्राई स्किन होती है। जिससे स्किन में खिंचाव और सूखापन आने लगता है। इसके चलते एड़ियां तो फटती ही हैं होठ भी फटने लगता है। यह समस्या सभी को होती है, चाहे वो पुरुष हो या महिला। लेकिन आप इन घरेलू नुस्खे से इसे ठीक कर सकते है। ऐसे में आइये जानते हैं कुछ घरेलु उपाए

एड़ियों के फटने की वजह?
Winte Care : ठण्ड के साथ-साथ एड़ियों के फटने के और भी कारण होते हैं। इसमें गंदगी और खराब स्किन केयर रूटीन भी शामिल हैं। साथ ही पैरो में नमी की कमी की वजह से भी एड़ियां फटती हैं। साथ ही थाइरोइड और एस्ट्रोजन जैसे होर्मोन्स के असंतुलन की वजह से भी स्किन ड्राई हो जाती और उसमें क्रैक आ जाती है। स्किन के ड्राई होने की बड़ी वजह विटामिन सी और विटामिन बी3 की कमी है। जबकि स्किन फटने या दरार आने की वजह शरीर में विटामिन ई की कमी से होती है. इन्हीं तीन विटामिन की कमी से एड़ियां फटती हैं, क्योंकि विटामिन collagen के प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं और स्किन को सुरक्षित रखते हैं।

ये नुस्खे जरूर अपनाएं
1. फटी एड़ियों को साफ रखें
एड़ियों को फटने से रोकने के लिए जरूरी है कि उसकी ठीक से सफाई करें। इसके लिए आप निंबू, चीनी और शहद का घोल इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि ऐसा करने से आपकी फटी एड़ियों की डेड स्किन निकल जाएगी. साथ ही दर्द से भी राहत मिलती है।

2. गरम पानी में डालें एड़ियां
एडियों के फटने पर गरम पानी का उपाय बहुत कारगर माना जाता है। आप हल्के गुनगुने पानी में एड़ी डालकर बैठ सकते हैं। फिर प्यूमिस स्टोन (Pumice Stone) से एड़ियां साफ करें। इसके बाद उन्हें पोंछकर उनपर नारियल का तेल या जैतून के तेल को हल्का गुनगुना करके एड़ियों पर लगा लें। इस नुस्खे से एड़ियों को फटने से रोकने में काफी मदद मिलती हैं।

3. चावल के आटे का इस्तेमाल
सर्दियों में ठंड की वजह से एड़ियां फटने पर आप चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच नारियल या जैतून का तेल मिला लें इसके बाद उस घोल से फटी एड़ी की मालिश करने पर उसमें आई दरारें भरने लगती हैं और दर्द में भी आराम मिलता है।

4. वैसलीन से भी फायदा
ठंड में एड़ियों को फटने से रोकने के लिए आप वैसलीन का भी इस्तेमाल कर सकते है। सोने से पहले फटी एड़ियों को गरम पानी से धो लें। इसके बाद उस पर वैसलीन लगाने से काफी आराम मिलेगा। इसके बाद सुबह एड़ियों को साफ करने पर उनमें बनी दरारें धीरे-धीरे ठीक होने लगती हैं।

5. डाइट में करें इन्हें शामिल
अपनी डाइट में आप विटामिन ई, सी, और बी3 को शामिल करें। इसके लिए आप नट्स, सीड्स के साथ-साथ खट्टे फलों का सेवन कर सकते हैं। इससे ठंड में एड़ियों के फटने से राहत मिलेगी।

Read More : Mushroom Side Effects: नुकसान भी पहुंचा सकता है मशरूम, यहां जानें इसके कुछ साइड इफेक्ट्स

Mushroom Side Effects :मशरूम (Mushroom) कई लोगों को बेहद पसंद होता है। यह खाने में स्वादिष्ट तो होता ही है और साथ में हमारे सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें कई सारे पोषक तत्व भी है। हालांकि, हर चीज को खाने की एक सीमित मात्रा होती है। अगर आप इसे जरूरत से ज्यादा खाते हैं, तो इससे सेहत को कई नुकसान भी होते हैं। मशरूम के साथ भी ऐसा ही होता है। जरूरत से ज्यादा इसे खाने से कुछ लोगों को शारीरिक और मानसिक समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप भी मशरूम के शौकीन हैं और अक्सर इसे खाते रहते हैं, तो आपको इससे होने वाले नुकसानों के बारे में जरूर जानना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको मशरूम से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको एक बार जरूर जान लेना चाहिए।
Read More :Milk Precautions : दूध के साथ इन पदार्थों का न करें सेवन, वरना परेशानियों का करना पड़ सकता है सामना …

Milk Precautions : दूध हमारी सेहत के लिए अधिक लाभकारी है। इसको पीने से आप कई बीमारियों से बच सकते है। साथ ही यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह हमारे शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी तेज करता है। हम आप को ऐसी ही कुछ खाद्य पदार्थों के बारें में बता रहे है। जिनको कभी भी दूध के साथ नहीं लेना चाहिए। इससे आपको काफी परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा। ऐसे में यहां जानिए ऐसी कौन सी चीजे है जो दूध के साथ नहीं खानी चाहिए।