Sunny Deol: क्यों ‘Gadar 2’ रिलीज के बाद सनी देओल ने फैंस से मांगी माफी, जानें क्या है पूरा माजरा

Sunny Deol: आप सभी को तो पता ही है की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही। लोग इसके दूसरे पार्ट का सालों से इंतज़ार कर रहे थे अब आखिरकार गदर का सीक्वल ‘गदर 2’ थेटर में रिलीज हो गई है। बता दें कि रिलीज से पहले सनी देओल और अमीषा पटेल ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी। क्युकीं उनके पिछले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन इस बीच एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों से माफी मांगी है।
इसलिए सनी देओल ने मांगी माफ़ी
Sunny Deol: ‘गदर 2’ की रिलीज के दिन ही सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने फैंस से बात की है और कहा है कि लोग उनकी फिल्म देखें और अगर गदर 2 पसंद न आए तो उन्हें माफ कर दें।
अपने फिल्म को लेकर कही यह बात
Sunny Deol: सनी देओल वीडियो में कहते हैं, ‘इतने दिनों से मैं घूम रहा हूं चारों तरफ, आप लोगों के साथ बात कर रहा हूं और मुझे पता है कि आप तारा सिंह और सकीना के परिवार से बहुत प्यार करते हैं. इसका इंतजार कर रहे थे और आज आप उस परिवार को देखने जा रहे हैं. बस यही कहूंगा कि यह परिवार वैसा ही जैसा आपने छोड़ा था. वही प्यारा सा परिवार है.’
‘माफ़ कर दीजियेगा’
Sunny Deol: ‘गदर 2’ एक्टर आगे कहते हैं, ‘आप सब जब मिलने जाएंगे उन्हें, तो आप बहुत खुश होंगे और कहीं गलती से कहीं किसी को ये परिवार पसंद नहीं आया तो झगड़िएगा मत. माफ कर दीजिएगा. क्योंकि दिल में सिर्फ प्यार होना चाहिए और वो सिर्फ परिवारवाले जानते हैं. लव यू ऑल…ऑल द बेस्ट.’