कौन हैं Prasidh Krishna? जिन्हें Hardik Pandya के बाहर होने पर मिली World Cup में पहली बार जगह

Prasidh Krishna : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। इस बीच क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है। दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाज हार्दिक पंड्या को चोट लगने की वजह से वो टीम से बाहर हो गए है और उन्हीं के रिप्लेस्मेंट में प्रसिद्ध कृष्णा ( Prasidh Krishna ) को जगह मिली है। बता दें कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। उस मैच में वह सिर्फ 3 गेंद फेंक पाए थे, जिसके बाद किंग कोहली को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था।

2021 में प्रसिद्ध कृष्णा ने किया था वनडे डेब्यू
Prasidh Krishna : 27 साल के प्रसिद्ध कृष्णा भी गेंद से कमाल करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने वनडे डेब्यू 2 साल पहले मार्च 2021 में किया था। वे डेब्यू वनडे में 4 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय हैं। भारतीय टीम अपने 8वें मुकाबले में 5 नवंबर यानि कल साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। यह मैच जीतने वाली टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है।
विराट कोहली ने किया था तारीफ
Prasidh Krishna : 23 मार्च 2021 को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। मैच में उन्होंने 8.1 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए थे। टीम इंडिया ने यह मुकाबल 66 रन से जीत मिली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम 251 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। प्रसिद्ध कृष्णा ने जेसन रॉय और बेन स्टोक्स का बड़ा विकेट झटका था। प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतिम वनडे पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद विराट कोहली ने उन्हें भविष्य का स्टार बताया था।

हार्दिक पंड्या के जगह प्रसिद्ध कृष्णा को क्यों मिला मौका
Prasidh Krishna : बीसीसीआई के पास हार्दिक पंड्या जगह तीन खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद थे। इन तीन विकल्पों में संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा, और तिलक वर्मा का नाम शामिल था। संजू सैमसन एक अतिरिक्त विकेटकीपर या बल्लेबाज का विकल्प थे। तिलक वर्मा एक स्पिन बैटिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं, और प्रसिद्ध कृष्णा एक पक्के तेज गेंदबाज हैं।
Prasidh Krishna : हार्दिक एक ऑलराउंडर के रोल में थे, लेकिन टीम इंडिया ने बाकी बचे हुए मैचों और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऑलराउंडर के लिए शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन को पर्याप्त समझा है। उनके अलावा ईशान किशन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं, इसलिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा की भी टीम को जरूरत नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया को मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी, और इसलिए प्रसिद्ध कृष्णा को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है।