WhatsApp Stop working : 30 दिन के बाद इन स्मार्टफोन में छू मंतर हो जायेगा WhatsApp, देखें कहीं इसमें आपका फोन तो नहीं…

WhatsApp Stop working: watsApp अपने यूजर्स के लिए कई तरह के अपडेट लाता रहता है। साथ ही यूजर्स के प्राइवेसी और सिक्योरिटी बेहतर बनाने के लिए भी कुछ न कुछ करता रहता है। बता दें कि WhatsApp नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए अपडेट के साथ, वॉट्सएप पुराने या पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट भी हटा देता है। ऐसे में व्हाट्सप्प ने घोषणा की है कि वह 24 अक्टूबर के बाद एंड्रॉइड ओएस वर्जन 4.1 और पुराने पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए सपो्ट बंद कर देगा. इसका मतलब है कि इन स्मार्टफोन पर वॉट्सएप काम नहीं करेगा।

इन एंड्रॉइड फोन्स में नहीं चलेगा वॉट्सएप
- Nexus 7 (upgradable to Android 4.2)
- Samsung Galaxy Note 2
- HTC One
- Sony Xperia Z
- LG Optimus G Pro
- Samsung Galaxy S2
- Samsung Galaxy Nexus
- HTC Sensation
- Motorola Droid Razr
- Sony Xperia S2
- Motorola Xoom
- Samsung Galaxy Tab 10.1
- Asus Eee Pad Transformer
- Acer Iconia Tab A5003
- Samsung Galaxy S
- HTC Desire HD
- LG Optimus 2X
- Sony Ericsson Xperia Arc3
ऐसे करें चेक

WhatsApp Stop working : यदि आप नहीं जानते कि आपका स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओएस वर्जन 4.1 और पुराने पर चलता है या नहीं, तो आप अपने डिवाइस पर सेटिंग्स मेनू में जाकर देख सकते हैं। सेटिंग्स > अबाउट फोन > सॉफ्टवेयर जानकारी पर जाएं। आपका Android वर्जन ‘वर्जन’ कैटेगरी के अंतर्गत लिस्टेड किया जाएगा।
सपोर्ट हटा तो क्या होगा

WhatsApp Stop working : व्हाट्सएप उन यूजर्स को पहले से सूचित करेगा जिनके डिवाइस पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे हैं. वॉट्सएप उन यूजर्स को अपग्रेड करने के लिए कई बाद याद दिलाएगा। यदि यूजर अपने डिवाइस को अपडेट नहीं करते हैं, तो वॉट्सएप उनके डिवाइस पर काम करना बंद कर देगा। इसका मतलब है कि वे संदेश भेज या प्राप्त नहीं कर पाएंगे, कॉल नहीं कर पाएंगे या प्राप्त नहीं कर पाएंगे, या किसी अन्य वॉट्सएप फीचर का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
Read More :- WhatsApp से हर दिन 10 हजार रूपए कमाने का तरीका?- टॉप 10 आसान तरीके जाने हिंदी में
व्हाट्सएप से पैसे कमाने टॉप 10 आसान तरीके व्हाट्सएप एक अमेरिका देश का ऐप है जिसकी शुरुआत वर्ष 2009 में Brian Acton और JanKoum ने मिलकर की थी। व्हाट्सएप एक फ्री मैसेजिंग एप्प हैं जिसकी सहायता से आप व्हाट्सएप यूजर्स के पास अपने मैसेजेस भेज सकते है और कॉल कर सकते हैं। दुनिया भर में व्हाट्सएप ऐप्स फेमस फीचर्स है लेकिन भारत में इस फीचर पर यूज करने वाले लोगों की संख्या 70 मिलियन है। व्हाट्सएप ने यूजर्स के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस ऐप पर आप मैसेज इनके अलावा फोटो और वीडियो दुनियाभर में शेयर कर सकते हैं…
Read More :- OTT Film Festival: देखना चाहते है नई फिल्म, तो इस OTT Platform में 20 दिन तक देख सकते है कोई भी मूवी, नहीं लगेगा एक भी पैसा
OTT Film Festival : आजकल हर कोई सिनेमा हॉल की जगह घर में फिल्म देखना पसंद करता है। और ये बदलाव OTT Platform की वजह से आया है। दरअसल, अब हर प्रकार की वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म में देखने को मिल जाती है,साथ ही कोई भी नई फिल्म रिलीज के कुछ महीने बाद ही ओटीटी पर आ जाती है। जिसके वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्मों के बीच भी अब धीरे-धीरे मुकाबला बढ़ता जा रहा है…
Read More :- हर दिन 10 हजार रूपए कमाने का तरीका, व्हाट्सअप से पैसे कैसे कमाएं, घर बैठे WhatsApp से पैसा कमाने के 7 सबसे अच्छे तरीके
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye: व्हाट्सअप से पैसे कैसे कमाएं, WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye, How to Earn Money From WhatsApp – WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । आज कल सभी व्यक्तियों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो ये व्हाट्सप्प का इस्तेमाल भी करते है । ये सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वाला एंड्रॉयड एप है जिसमे लाखों लोग व्हाट्सअप पर ऑनलाइन रहते है । लेकिन इनमे से कई यूजर इस एप का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते है । वे दिनभर फालतू की पोस्ट इधर उधर शेयर करते रहते है।