Watch: भारत घूमने आये बांग्लादेशी कपल के साथ हो गया धोखा, ऑटो ड्राइवर ने ठग लिए दोगुने पैसे, देखें वीडियो

Watch: नई दिल्ली: हमारे देश में कई लूट के या फिर ठगी के मामले आते रहते है। लेकिन आज हम आपको ऐसे ठगी के बारे में बताएंगे जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल बांग्लादेश से भारत घूमने आये कपल के साथ ऑटो ड्राइवर ने जिस प्रकार से ठगी को अंजाम दिया अगर वह कैमरा में कैद नहीं होता तो उस ठगी को साबित करना और उसपर भरोसा करना लगभग असंभव हो जाता।

Watch: वीडियो में आप देख सकते है की कपल व्लॉगिंग के लिए बेंगलुरु पहुंचा है और वह पूरे रास्ते कैमरे को ऑन रखता है. बेंगलुरु में एक ऑटो से उतरते हुए भी उनका कैमरा ऑन है लेकिन शायद ऑटो ड्राइवर को इसकी भनक भी नहीं है. वीडियो में दिखता है कि कपल ऑटो वाले को 500 का नोट देता है और चेंज पैसे का इंतजार करता है। ऑटो वाला ध्यान भटकाने के लिए लगातार उनसे बातचीत कर रहा है और इस दौरान वह बड़ी ही सफाई से 500 का नोट अपनी बाजू में छुपा लेता है और 100 का नोट हाथ में लेकर ऐसे दिखाता है जैसे सवारी ने 100 रुपये का नोट ही दिया था. कपल में से आदमी पूछता है- ओह कितना दिया मैंने? ऑटो वाला 100 का नोट दिखाता है तो वह 100 का नोट वापस लेकर फिर 500 का नोट देता है।

Watch: कपल ने बाद में वीडियो देखा तो वे खुद हैरान हो गए और उन्हें खुद के साथ हुई ठगी की एहसास हुआ। उन्होंने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो सदाशिवनगर ट्रैफिक पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। पुलिस ने ऑटो वाले की पहचान कर उसे पकड़ लिया है और उसपर कार्रवाई की जा रही है।
Bangladeshi blogger and his girlfriend were traveling – "Bengaluru Palace". A local auto driver cheated them. This is how we treat foreigners ?? please take action. https://t.co/mdhXwqRp9h @CPBlr @BlrCityPolice@DCPWestBCP #Bangalore #Karnataka pic.twitter.com/WIuf29KyqJ
— Mrityunjay Sardar (@VloggerCalcutta) September 5, 2023