Warning to Apple users : सरकार ने Apple यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, जल्द कर ले ये काम वरना पड़ सकता है लेने के देने

Warning to Apple users : अगर आपके पास Apple की कोई भी डिवाइस जैसे मैकबुक और I phone है तो ये खबर बस आप ही के लिए है। दरअसल, भारत सरकार ( Indian Government ) एप्पल यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। ये अलर्ट भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने जारी किया है। जिसके अनुसार एप्पल की डिवाइस को हैकर्स हैक कर सकते हैं। इसके अलावा निजी डाटा चोरी होने का भी खतरा है।

Warning to Apple users
Warning to Apple users

Warning to Apple users : CERT-In ने कहा है कि एपल के सफारी ब्राउजर में WebKit ब्राउजर इंजन का इस्तेमाल होता है और इसी इंजन में बग है जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। इसके जरिए iPhone और Apple Watch को भी हैक किया जा सकता है। इस बग की मदद से यूजर्स के फोन में मैलवेयर भी इंस्टॉल किया जा सकता है।

इन डिवाइस पर है खतरा

  • 12.7 से पहले के Apple macOS Montere वर्जन
  • 13.6 से पहले के Apple macOS Ventura वर्जन
  • 9.6.3 से पहले के Apple watchOS वर्जन
  • 10.0.1 से पहले के Apple watchOS वर्जन
  • Apple iOS वर्जन 16.7 से पहले और iPadOS वर्जन 16.7 से पहले
  • 17.0.1 से पहले के Apple iOS वर्जन और 17.0.1 से पहले के iPadOS वर्जन
  • 16.6.1 से पहले के Apple Safari वर्जन
  • इस तरीके से रहे सुरक्षित
Warning to Apple users
Warning to Apple users

Warning to Apple users : इस तरह के बग से बचने का सबसे बेहतर और कारगर तरीका यही कि आप अपने सिस्टम को अपडेट करें। यदि आपके पास आईफोन है, मैकबुक है या फिर एपल वॉच है तो उसे जितना जल्दी हो सके अपडेट करें।

Read More : –Smartphones Under ₹10000 : अगर आपको तलाश है कम कीमत में बेहतरीन Smartphones की , तो पेश है Under rs 10,000 Mobile Phones Warning to Apple users

Smartphones Under 10000 : आप सभी को तो पता ही की आजकल सभी जगह 5G phone चल रहा है। जब से इंडिया मे 5G phone लांच हुआ है तब से इसका क्रेज है। अब तो कोई भी फोन 5G नेटवर्क के साथ ही लाँच होता है। जिसके वजह से अभी 4G फोन कम ही देखने को मिलता है। इसी वजह से बहुत सारी मोबाइल कंपनी भी 4G फोन के स्टॉक खत्म करने के लिए बहुत सारे फोन के दाम को कम कर दिया है। ऐसे मे अगर आपको कम कीमत मे बेहतरीन फोन की तलाश है तो हम आपके लिए ले के आए है 10,000 से भी कम कीमत के ये स्मार्ट फोन…

Read More : – Free SmartPhone: सरकार बांट रही फ्री में स्मार्टफोन, योजना का लाभ उठाने के लिए करें ये काम 

Free SmartPhone: आज कल अधिकतर काम के लिए स्मार्टफोन का होना जरुरी हो गया है, ऐसे में हज़ारों- लाखो रुपए का स्मार्टफोन फ्री में मिल जाएं तो इससे अच्छी बात क्या होगी। देश के केंद्र और राज्य सरकार लोगो को कृषि, शिक्षा और रोजगार में आगे बढ़ाने के लिए तरह- तरह की योजनाए लाती रहती है। इसी बीच राजस्थान के सरकार ने एक योजना चलाई है जिसका नाम इंदिरागांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना है। इस योजना के तहत आपको फ्री में स्मार्टफोन मिलेगा। इस योजना के बारें में आपको नहीं पता तो आज के लेख में हम आपको बताएँगे की आप इसका लाभ कैसे उठा सकते है।

Read More : –Redmi Note 12 Smartphone:धांसू कैमरे के साथ 17,800 रूपये की छूट में खरीद लाएं Redmi का गजब फोन, इस साइट पर करें ऑर्डर

Free SmartPhone: आज कल अधिकतर काम के लिए स्मार्टफोन का होना जरुरी हो गया है, ऐसे में हज़ारों- लाखो रुपए का स्मार्टफोन फ्री में मिल जाएं तो इससे अच्छी बात क्या होगी। देश के केंद्र और राज्य सरकार लोगो को कृषि, शिक्षा और रोजगार में आगे बढ़ाने के लिए तरह- तरह की योजनाए लाती रहती है। इसी बीच राजस्थान के सरकार ने एक योजना चलाई है जिसका नाम इंदिरागांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना है। इस योजना के तहत आपको फ्री में स्मार्टफोन मिलेगा। इस योजना के बारें में आपको नहीं पता तो आज के लेख में हम आपको बताएँगे की आप इसका लाभ कैसे उठा सकते है।

 

Related Articles

Back to top button