Virat Kohli-Ravindra Jadeja: बड़े ही खास अंदाज में मनाया गया विराट कोहली का जन्मदिन और रवींद्र जड़ेजा के के पांच विकेट का जश्न, देखें वीडियो

Virat Kohli-Ravindra Jadeja : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक भारतीय टीम ने कोई भी मैच नहीं हारी हैं और पॉइंट टेबल में no .1 पर बनी हुई है। वहीं कल । टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से रौंद दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 327 रनों की चुनौती दी। लेकिन भारत के गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका ने घुटने टेक दिए। साउथ अफ्रीका 27.1 ओवर में 83 रन पर ही आल आउट आउट हो गयी। इस जीत के सबसे बड़े हकदार रवींद्र जड़ेजा और विराट कोहली हैं । बता दें कि मैच के दिन विराट कोहली ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया। इसी मौके पर विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने केक काटकर जश्न मनाया।

Virat Kohli-Ravindra Jadeja : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जश्न मनाते दिखे। इस सेलिब्रेशन का अंदाजा आप वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत और किंग कोहली के जन्मदिन के खास मौके पर 2 केक कटे। इसकी वजह रवींद्र जडेजा भी रहे जिन्होंने 5 विकेट लेकर फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। विराट कोहली (Virat Kohli) और जडेजा ( Ravindra Jadeja ) ने केक काटकर इस दिन को खास बनाया। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह भी जश्न में मौजूद रहे। बर्थडे के इस खास मौके पर सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने मिलकर इसे यादगार बना दिया।

देखें वीडियो…

इन खिलाड़ियों ने भी दिया महत्वपूर्ण योगदान

Virat Kohli-Ravindra Jadeja : रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए 5 विकेट लेने वाले जडेजा दूसरे स्पिनर बन गए हैं। जड्डू ने ये 5 विकेट 9 ओवर में 33 रन देकर लिए। विराट कोहली (Virat Kohli ) और जडेजा के अलावा अलावा श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव भी चमके। अय्यर ने 77 रन की पारी खेली। तो वहीं शमी और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया और जीत में खास योगदान दिया। इस तरह टीम इंडिया के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को सिलसिलेवार तरीके से समेट दिया।

Related Articles

Back to top button