Virat Kohli: विराट कोहली ने ट्वीट कर किया ये बड़ा खुलासा, कहा -मुझे जीवन में जो कुछ

Virat Kohli : इंडियन टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को कौन नहीं जनता। वो हमेशा किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते है। बता दें कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले एशियाई खिलाड़ी भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी र 256 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है। ऐसे में हाल ही में हूपर HQ ने 2023 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट जारी की। इसके मुताबिक, विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करीब 11.45 करोड़ रुपए (13 लाख 84 हजार डॉलर) कमाई करते हैं। इसी को लेकर अब विराट कोहली ने एक ट्वीट किया है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी।

विराट कोहली ने किया ये ट्वीट

विराट कोहली ने अब खुद अपनी कमाई को लेकर ट्वीट किया है उन्होंने से कमाई करने वाली खबर को झूठी और फेक बताई है। विराट कोहली ने लिखा, ‘हालांकि, मुझे जीवन में जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वह सच नहीं हैं.’ विराट कोहली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

इस ट्वीट पर लोगों का रिएक्शन

व‍िराट कोहली का यह ट्ववीट वायरल हो रहा है। वहीं कई फैन्स इस ट्ववीट पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इनकम टैक्स रेड का डर।’ वहीं एक ने लिखा, ‘तो भैया इतना भी बता देते उससे ज्यादा है या कम।’ एक ने हसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘वामिका का दहेज।’

Related Articles

Back to top button