Viral Video : 52 लाख की ऑडी में बैठकर पंहुचा बाजार… फिर बेचने लगा सब्जी, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

Viral Video : आप सब्जी लेने बाजार तो जाते ही होंगे । आपने अक्सर देखा ही होगा की सब्जी बेचने वाले ट्रैक्टर या फिर बाइक से बेचने आते है। या फिर किसी छोटी गाड़ी में रखकर बाजार में लाते हैं। इसके बाद यहां सब्जियों को बेचा जाता है। लेकिन क्या हो की कोई सब्जी बेचने के लिए बड़ी गाड़ी से आये। दरअसल, एक किसान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल (Farmer sell vegetables in Audi car) हो रहा है। इस किसान को देखकर आपके यही कहेंगे कि ईष्वर भारत के हर किसान को इतना ही अमीर बनाए जिससे उन्हें कभी भूखा ना रहना पड़े। इस सब्जी वाले की मेहनत का नतीजा है कि जो आज वह अपनी ऑडी ए4 कार में बैठकर सब्जियां बेचने आता है।

Viral Video : बता दें कि इंस्टाग्राम यूजर सुजीत एक किसान हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि वो पिछले 10 सालों से किसानी कर रहे हैं और उन्हें राज्य सरकार से पुरस्कार भी मिल चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वो केरल के रहने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो जिसमे वो इस वीडियो में सुजीत ऑडी कार से सब्जी बेचने जाते दिख रहे हैं।

Viral Video में सफेद ऑडी से पहुंचे बाजार

Viral Video में सुजीत अपनी सफेद ऑडी कार से मंडी पहुंचते हैं. उसके बाद वो कार पार्क कर के अपनी लुंगी उतार देते हैं जिससे वो पूरी तरह सब्जी विक्रेता लगे हैं और लुंगी भी गंदी न हो जाए। हाफ पैंट और टीशर्ट पहनने के बाद वो एक ऑटो रिक्शा से प्लास्टिक की पन्नी निकालते हैं और फिर उसे जमीन पर बिछाकर उसपर सब्जी लगा लेते हैं। फिर वो ग्राहकों को सब्जियां बेचते हैं। जब वो सारी सब्जियां बेच लेते हैं तो उसके बाद अपनी लुंगी दोबारा पहन लेते हैं, पन्नी को ऑटो रिक्शा में रख देते हैं और फिर कार में बैठकर वहां से चले जाते हैं।

सोशल मीडिया में हुआ Viral Video

इस Viral Video को 78 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे है तो कोई हर किसान के लिए दुआ कर रहा । एक ने कहा कि उसे समझ आ गया है कि पहले उसे ऑडी कार खरीदनी पडे़गी, उसके बाद ही वो सब्जियां बेचने जा पाएगा। एक ने कहा कि ये किसान तो बहुत अमीर है। एक ने कहा कि उसे उम्मीद है सारे किसान इसी तरह अमीर बन जाएं।

 

Related Articles

Back to top button