Viral Video : दिवाली के त्यौहार पर एथनिक लुक की जग़ह हॉट ड्रेस में दिखीं उर्फ़ी , ट्रोल हो रही है उर्फ़ी…

Viral Video : उर्फी जावेद जिसका नाम लेते ही उसके अन्तरंगी कपडे आँखों के सामने नजर आने लगती है | उर्फी आये दिन एक से बढ़कर एक नए लुक में नजर आती है कभी कंघी के कपड़े तो कभी कपड़े सुखाने वाले क्लिप के कपड़े के साथ नजर आती है |इसी के साथ उर्फी इस बार व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किये हुए दिखी जिसके कारण उर्फी को काफी ट्रोल किया जा रहा है की दिवाली में जहा सब लोग एथनिक लुक में नजर आते है वही उर्फी एक से अश्लील कपड़ो के साथ नजर आ रही |

पैंट के ऊपर अंडरवियर

Viral Video : उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उर्फी एक बार फिर से वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। उनका एयरपोर्ट लुक चर्चा में हैं। लुक की बात करें तो उन्होंने फिर से बोल्डनेस का तड़का लगाया है। दिवाली पर जहां लोग एथनिक लुक में नजर आते हैं ऐसे में उर्फी हॉट ड्रेस पहले एयरपोर्ट पर दिखीं। उर्फी ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया है। उर्फी ने बेहद शॉर्ट ब्रालेट के साथ कट आउट पैंट पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कैप लगाई है, लेकिन हर किसी की नजर उनकी पैंट पर जा अटकी है। उर्फी ने इस पैंट के ऊपर अंडरवियर पहना है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है।

video link –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इसे भी पढ़े –Viral Video : Rashmika Mandanna के फेक बोल्ड वीडियो वायरल होने पर भड़के Amitabh Bachchan, कहा- ऐसे वीडियो पर ‘लीगल एक्शन जरुरी

 

इसे भी पढ़े – Viral video : प्रेमी ने अपने प्रेमिका को मारी गोली ,वीडियो बनाया खुद प्रेमिका , जानिए पूरी घटना…

Related Articles

Back to top button