Viral Video : सड़क पर महिला पुलिसकर्मी ने किया ऐसा काम! वायरल हो रहा है Video…

Viral Video : पुलिस हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्यूंकि वे देश में कानून और सभी जगह व्यवस्था बनाये रखने और न्याय का काम करने में जिम्मेदार होते है। जरुरी नहीं है की देश का भला करने के लिए कुछ बड़ा काम ही किया जाए अपने छोटे छोटे कामो से भी देश की भलाई कर सकते है। ऐसे ही हैदराबाद की 2 महिला पुलिसकर्मी ने जो काम किया है उसे देखकर आप गर्व महसूस करेंगे। बता दें इन दोनों पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमे वे दोनों अपने हाथ से नाली की सफाई करते दिख रहें है ताकि सड़क पर बहने वाला गंदा पानी हट जाए।

Viral Video : पुलिसकर्मी नाले की सफाई करते हैं…

Viral Video
Viral Video

Viral Video : हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस (Hyderabad Traffic Police Video) ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी (Police officer clear water logging) नाले पर जमा कूड़े को हटा रही है जिससे सड़क पर बहने वाला गंदा पानी बंद हो जाए. इस घटना के बारे में बताते हुए हैदराबाद पुलिस ने लिखा- एसीपी साउथ वेस्ट जोन, डी धना लक्ष्मी ने खुद से नाले के ऊपर जमी गंदगी को हटाया जिससे सड़क पर बहने वाला पानी बंद हो जाए। ये वीडियो टोलीचौकी फ्लाइओवर के पास का है।

Viral Video : लोग कर रहें तारीफ…

Viral Video
Viral Video

Viral Video : वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर गंदा पानी भारी मात्रा में बह रहा है। बगल से बसें और गाड़ियां निकल रही हैं। इतनी ज्यादा पानी बहने से सड़क पर जाम लग सकता था लेकिन ट्रैफिक न लगे इसलिए महिला पुलिसकर्मी अपने हाथ से रास्ते पर जमे कूड़े हटाया। उनके साथ एक और शख्स भी सफाई के कार्य में लगा हुआ है। वीडियो को देख कई लोगों ने खुशी जाहिर की और दोनों पुलिसकर्मी खूब तारीफ की है एक यूजर ने लिखा कि ये अच्छा काम है लेकिन इन स्थितियों से बचने के लिए उन्नत योजना बनानी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे पुलिसकर्मी बडे़ ही दुलर्भ होते हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस तरह से पुलिस वाले हो जाए तो इनके लिए दिल में जगह बन जाएगी लेकिन ऐसे सब नहीं होते हैं।

Read More : Viral News : मंडप से दुल्हन को छोड़ भाग निकला दूल्हा तो ससुर ने ही रचा ली अपनी बहु से शादी, इस वजह से लेना पड़ा ये फैसला

Viral News : शादी के दिन कोई न कोई तमाशा तो होता ही रहता है लेकिन क्या हो की शादी के दिन मंडप से ही दूल्हा अपनी दुल्हन को छोड़कर भाग जाए। ऐसा ही कुछ दिनों पहले इंडोनेशिया (Indonesia Bride Marry Father in Law) की एक शहर में हुआ जहां दूल्हा अपने दुल्हन को छोड़कर भाग गया। यह मामला ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया के साउथ हलमाहेरा में स्थित जायकोटामो गांव का है। यहां एक महिला की शादी उस लड़के से थी जिसके साथ वो लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थी। इंडोनेशिया की मीडिया में महिला को सिर्फ SA नाम से संबोधित किया जा रहा है।

Read More : Viral News : दरवाजे के पीछे boyfriend के साथ पत्नी कर रही थी रासलीला, पति जब ऐसे हालत में देखा तो करदिया लाल-पील। जाने पूरा मामला…

Viral News : जानकारी के अनुसार रविवार को रात के समय में पति और पत्नी खाना खाकर कमरे सोने चले गए तभी गर्मी होने पर पति बरामदे में सोने चला गया. उसी दौरान मौका पाकर प्रेमी कमरे घुस गया। कमरे से आवाज आने पर पति की नींद खुल गई और वह कमरे में गया तो दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। अंदर का नजारा देखकर पति ने हंगामा शुरू कर दिया। शोर सुनकर पड़ोस के लोग भी जुट गए और पुलिस को बुला लिया इस बीच मौका देख प्रेमी फरार हो गया। वह भी पड़ोस का बताया जा रहा है। अगले दिन पुलिस ने सोमवार को पत्नी, पति और दोनों के घरवालों को बुलाकर समझौते की कोशिश की, लेकिन महिला प्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी रही। देर शाम तक पुलिस दोनों परिवारों को समझाने में जुटी रही।

Read More : Viral Video : इस एक्टर की हालत देख आप हो जाएंगे हैरान , नाई की दूकान में काम करने को है मजबूर !

Viral Video : द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से गुत्थी बन मशहूर हुए इस एक्टर की हालत देख आप हैरान हो जायेंगे। ये एक्टर शो में आपको कभी गुत्थी तो कभी डॉक्टर गुलाटी बन कर जमकर हसाता था। ये और कोई नहीं सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) है। इनका वीडियो आये दिन सोशल मीडिया में वायरल होता रहता है। सुनील ग्रोवर कभी भुट्टा भूनते तो कभी कपडे धोते दिखाई देते है ऐसे में इस बार वे एक नाई की दूकान में लोगों के बाल बाटते दिखाई दे रहे हैं। उनकी इस हालत को देखकर लोग काफी हैरान है।

Related Articles

Back to top button