Viral News : छोटे कपड़ों को लेकर बीच सड़क में भीड़े PG की लड़किया और मोहल्ले की अंटिया

Viral News : गुजरात के अहमदाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमे कुछ लड़किया और मोहल्ले की अंटिया लड़ते हुए दिखाई दे रहें है। कहा जा रहा कि ये लड़कियां पीजी में रहने वाली है। पीजी की लड़कियों के कपड़े और गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ और धीरे- धीरे बात छीना-झपटी तक आ गई और आखिर में मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि पूरा मामला अहमदाबाद के सैटेलाइट एरिया स्थित शिवरंजनी सोसायटी के पीजी (पेइंग गेस्ट) का है।

Viral News
Viral News

 

महिलाओं का कहना है कि PG की लड़किया अश्लीलता फैलते है

VIDEO : यह घटना रविवार शाम की है, जब पार्किंग को लेकर पीजी में रहने वाली लड़कियों और स्थानीय महिलाओं के बीच विवाद हो गया। इस मामले में दोनों पक्षों की महिलाओं ने सैटेलाइट पुलिस थाने में शिकायत पत्र दिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है। घटनाक्रम के बारें में सैटेलाइट थाने के इंस्पेक्टर के.वाई. व्यास ने बताया- शिवरंजनी सोसायटी के कई घरों में लंबे समय से पीजी चल रहे हैं। पीजी के कारण सोसायटी में वाहनों की पार्किंग, लड़कियों के कपड़े और उनके देर रात तक घूमने जैसे मुद्दों पर पीजी प्रबंधकों और स्थानीय निवासियों के बीच विवाद हो ता रहता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीजी में रहने वाले युवक-युवतियां सोसायटी का माहौल बिगाड़ रहे हैं। मोहल्ले की महिलाओं का आरोप है कि पीजी के लड़के-लड़कियां देर रात घूमते हैं। अश्लीलता फैलाते हैं। शोरगुल करना, विवाद करना इनका रोज का काम हो गया है। टोकने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। बीते दिन ही गाड़ी पार्किंग को लेकर बहसबाजी की. पीजी मालिक पर लगाम नहीं कस रहे। इसलिए पुलिस के पास अपील की है।

Related Articles

Back to top button