Vijay Antony Daughter Meera Death : इस तमिल एक्टर पर टुटा दुखों का पहाड़, 16 साल की बेटी ने कर ली खुदकुशी, घर पर फंदे से लटकती मिली लाश

Vijay Antony Daughter Meera Death : तमिल फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर विजय एंटनी ( Vijay Antony ) की बेटी मीरा की 19 सितंबर यानी आज सुबह मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विजय की 16 साल की बेटी ने सुसाइड की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरा को उनके चेन्नई स्थित आवास पर फांसी पर लटके पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की बेटी डिप्रेशन में थीं और इसका इलाज भी करा रही थीं। जानकारी के अनुसार विजय एंटनी की बेटी मीरा सुबह 3 बजे चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गईं थी। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे है। वहीं विजय और उनके परिवार ने अभी तक इस दुखद खबर को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है।
कौन हैं विजय एंटनी

Vijay Antony Daughter Meera Death : बता दें कि विजय एंटनी एक पॉपुलर कंपोजर हैं जो मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम करते हैं. कई वर्षों तक संगीतकार रहने के बाद, वह निर्माता, अभिनेता, गीतकार, संपादक, ऑडियो इंजीनियर और निर्देशक भी बने। उन्होंने फातिमा विजय एंटनी से शादी की है, जो अपने प्रोडक्शन हाउस की देखभाल भी करती हैं. विजय और फातिमा दो बेटियों मीरा और लारा के पेरेंट्स हैं। कंपोजर विजय एंटनी इन दिनों अपने एक्टिंग प्रोजेक्टों में बिजी हैं और इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रथम’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में चेन्नई में एक कॉन्सर्ट आयोजित किया था, जो काफी हिट रहा था।