CG Politics News: आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी,कांग्रेस के दिग्गज नेता करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा, जाने कब…

CG Politics News: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसी कड़ी में सभी राजनैतिक दल के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है। हाल ही में PM मोदी ,अमित शाह से लेकर राहुल गाँधी तक छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके है। बता दें की अब फिर से कई नेता छत्तीसगढ़ आने वाले है जिसमे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। खड़गे के बाद राहुल गांधी 2 सितंबर और कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल 19 सितंबर को प्रदेश में आने वाले हैं। गृह मंत्री अमित शाह 20 अगस्त को रायपुर आएंगे। यहां वे जनजातीय मंत्रालय की ओर से साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
CG Politics News: इसके बाद अमित शाह भाजपा के आला नेताओं के साथ पार्टी की चुनावी तैयारी पर चर्चा कर सकते हैं। गृह मंत्री के आने के महज हफ्तेभर बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अगस्त को छत्तीसगढ़ आयेंगे। पीसीसी दीपक बैज ने खड़गे के आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि उनके बाद 2 सितंबर को राहुल गांधी और 19 सितंबर को केसी वेणुगोपाल रायपुर आयेंगे।