Upcoming assembly elections : इलेक्शन में भाग लेने के लिए यह सभी दस्तावेज़ है जरुरी , आगामी चुनाव से जुडी सभी जानकारियाँ जानिए

Upcoming assembly elections : छत्तीसगढ़ में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसके चलते सभी राजनितिक पार्टी अपनी अपनी तयारी में जुट चुके है इसी कड़ी में आज के हमारे इस लेख आपको चुनाव में मतदान करने के लिए किन चींजो की आवश्यकता होगी तथा चुनाव कब कहा कैसे होगी सभी प्रकार की जानकारियों से अवगत कराएँगे |

Upcoming assembly elections : इलेक्शन में भाग लेने के लिए यह सभी दस्तावेज़ है जरुरी , आगामी चुनाव से जुडी सभी जानकारियाँ जानिए
Upcoming assembly elections

छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीख

Upcoming assembly elections : छत्तीसगढ़ में चुनाव मुख्यतः दो चरणों में पूर्ण होंगी पहली चुनाव की तारीख 7 नवम्बर तथा दूसरी 17 नवम्बर को होने वाली है | चुनाव परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी। ऐसे में आज से 34 दिन बाद प्रदेश को नई सरकार मिल जाएगी।पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें बस्तर की 12 और राजनांदगांव की 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं। वहीं दूसरे चऱण में बाकी 70 सीटों पर मतदान होगा।

विधानसभा क्षेत्र या सीट – 90
जिसमे :-
  • जनरल – 51 सीट
  • ST – 29 सीट
  • SC – 10 सीट
  • नए विधानसभा सत्र की शुरुवात – 3 जनवरी 2024
  • निर्वाचकों की संख्या या मतदाता – 2. 03 करोड़

मतदान करने की उचित उम्र

Upcoming assembly elections : मतदान एक ऐसी प्रक्रिया जिससे देश, राज्य को सम्हालने के लिए एक नायक मिलता है | हमारे संविधान अनुसार प्रत्येक व्यक्ति की मतदान आयु 18 साल से शुरू होती है | जिसके बाद वह अपने मृत्यु तक मतदान कर सकता है | मतदान एक राष्ट्रिय त्यौहार है जिसके कारण उस दिन को राष्ट्रीय त्यौहार घोषित किया गया है |

Upcoming assembly elections : इलेक्शन में भाग लेने के लिए यह सभी दस्तावेज़ है जरुरी , आगामी चुनाव से जुडी सभी जानकारियाँ जानिए
Upcoming assembly elections

मतदान के लिए जरुरी दस्तावेज

Upcoming assembly elections : मतदान सिर्फ 18 साल होने से नहीं दिया जा सकता उसके लिए आपके पास जरुरी दस्तावेज भी होने चाहिए | जिसके बाद ही मतदान करने दिया जाएंगे |

तस्तवेज निम्न है –
  1. आधार कार्ड
  2. वोटर ID कार्ड
  3. जनगड़ना लिस्ट पर आपका नाम
  4. यह सभी आपके पास होना आवश्यक है जिसके बाद ही आप इलेक्शन में भाग ले सकेंगे |

Related Articles

Back to top button