UP Viral : करवा चौथ पर पत्नी मायके से घर नहीं आयी , पति ने लगा ली फांसी…

UP Viral : बेरली उत्तरप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा हैं करवा चौथ के दिन पत्नी के घर नहीं आने पर फांसी लगा ली | शख्स का उम्र मात्र 24 साल का बताया जा रहा है |
विवरण –
UP Viral : उत्तरप्रदेश बेरली भुता पुलिस स्टेशन के तहत गुगा गांव का यह घटना है कल करवा चौथ का त्यौहार है जिसमे प्रत्येक पत्नी अपनी पति के लम्बी आयु के लिए व्रत रखती है | करवा चौथ के दिन प्रमोद नाम के युवक का शव उसी के कमरे से बरामद की गयी | पुलिस ने उसके शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है |
फांसी लगाने का कारण
UP Viral : प्रमोद के दादा बाबूराम ने बताया कि प्रमोद की पत्नी प्रीति दो महीने पहले मायके गई थी. उन्होंने बताया, बुधवार को करवाचौथ पर प्रीति के घर लौटने को लेकर प्रमोद का अपनी सास से फोन पर विवाद हुआ था. इसके बाद रात में प्रमोद ने आत्महत्या कर ली. बाबूराम ने बताया कि गुरुवार सुबह परिवार के लोगों ने प्रमोद के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह फंदे से लटका मिला. करवा चौथ पर महिलाएं अपने पतियों की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. महिला चांद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं. बुधवार को देश के कई हिस्सों में करवाचौथ मनाया गया.