Cg News: स्कूली बच्चों का अभिभावकों के साथ अनोखा विरोध-प्रदर्शन , सड़क के कीचड़-पानी भरे गड्ढों में किया धान की रोपाई

Cg News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया। दरअसल जिले के पंडरापाठ क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल हर्रापाठ में मुख्य सड़क का काम अभी तक पूरी नहीं हुई है। जिसकी वजह से सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है  और बारिश के मौसम में इन गड्ढो में पानी भर गया है और पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो गई है। जिससे मार्ग पर आने जाने वाले को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए स्कूली बच्चों ने अभिभावकों के साथ मिलकर सड़क के कीचड़-पानी भरे गड्ढों में धान की रोपाई कर अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया।

Cg News: बता दें कि हर्रापाठ से सोनक्यारी तक की 11 किलोमीटर सड़क कई सालों से अधूरी पड़ी है। इस सड़क का निर्माण के लिए प्रशासनिक अधिकारी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का अनेक बार ध्यान आकर्षित कराया जा चुका है लेकिन इस पर उनका कोई भी प्रतिक्रिया नहीं है। इसके उलट सड़क की बदहाली अब और बढ़ गई है। सड़क के गड्ढों में बच्चों और उनके अभिभावकों को धान का रोपा लगाते देख वाहन चालक भी अपनी गाड़ियों को खड़ा कर दिए थे।

Related Articles

Back to top button