उड़ गई की Twitter नीली चिड़िया, डागी बना ट्वीटर का नया Logo


Twitter Logo Changed : ट्विटर में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ट्विटर ने इस बार ट्विटर की पहचान बनी नीली चिड़िया को गायब कर दिया है। उसके जगह डागी का इमेज लगा दिया है। इस बदलाव को यूजर्स हैरानी भरी निगाहों से देख रहे हैं। कारण, ट्विटर ने ‘डॉगी’ को अपना नया लोगो बना लिया है। इसको लेकर ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने एक ट्वीट भी किया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि अब डॉगी ही ट्विटर का नया लोगो होने जा रहा है।
आपको बता दें कि सोमवार रात से यूजर्स ट्विटर की चिड़िया गायब नजर आ रही है। वहीं उसके जगह डागी दिखाई दे रहा है। जिससे यूजर्स हैरान, परेशान नजर आ रहे हैं। यूजर्स एक-दूसरे से सवाल पर पूछ रहे हैं। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लग गया है।
वहीं कुछ यूजर्स को लगने लगा था। कहीं किसी ने ट्विटर को हैक तो नहीं कर लिया है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मामले को लेकर कुछ देर एलॉन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिससे ये साफ हो गया कि ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया है।
Twitter एलॉन मस्क ने रात करीब 12:20 बजे एक फोटो ट्वीट की। जिसमें एक डॉगी कार की ड्राइविंग करते दिख रहा है। और वह ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा है। इस लाइसेंस में नीली चिड़िया (ट्विटर का पुराना लोगो) की तस्वीर है। जिसके बाद डॉगी ट्रैफिक पुलिस से कह रहा है, ये पुरानी फोटो है।