Asia Cup 2023 के पहले कोरोना का खतरा, 2 खिलाड़ी निकले पॉजिटिव!

Asia Cup 2023: एशिया की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है। जिसकी मेजबानी पकिस्तान करने वला है। टूर्नामेंट का पहला मैच को 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। बता दें कि भारत और पकिस्तान के मैच श्रीलंका में होने जा रहा है। इस बीच टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। एशिया कप 2023 पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।
Asia Cup 2023 पर कोरोना का खतरा
Read More: फिर सताने लगा Corona का डर, एक दिन में मिले इतने केस…
Asia Cup 2023: एशिया कप के शुरू होने से 5 दिन पहले श्रीलंका से एक बड़ी खबर सामने निकलकर आई है खबर के अनुसार श्रीलंका के दो खिलाड़ियों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। ये खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडों (Avishka Fernando) और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा (Kusal Perera) हैं। दोनों खिलाड़ियों का रैंडेम कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ये भी पढ़े– Asia Cup 2023: BCCI ने एशिया कप के लिए किया टीम इंडिया का एलान, जानें किन-किन खिलाडियों को मिली जगह
पहले भी हो चुका है दोनों को कोरोना
Asia Cup 2023: अविष्का फर्नांडों (Avishka Fernando) इससे पहले पिछले साल श्रीलंका और जिम्बाब्वे की वनडे सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव पाए थे। तब बूस्टर डोज लेने के बावजूद भी वह संक्रमित हो गए थे। वहीं, कुसल परेरा (Kusal Perera) भी दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं। कुसल परेरा (Kusal Perera) 2 साल पहले अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव हो गए थे।
ये भी पढ़े- Asia Cup 2023: भारत की जर्सी पर लिखा जाएगा पाकिस्तान का नाम ! जानें इसके पीछे कारण …
एशिया कप में 6 टीमें खेलेंगी
Asia Cup 2023: श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के लिए अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. वहीं, भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश की टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुके हैं। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा। एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं।
Read More: Asia Cup 2023: BCCI ने एशिया कप के लिए किया टीम इंडिया का एलान, जानें किन-किन खिलाडियों को मिली जगह
Asia Cup 2023: एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI )ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, BCCI ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। बता दें कि बीसीसीआई ने 2023 एशिया कप के लिए अभी 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
Read More:World Cup 2023 Schedule: आईसीसी ने 9 वर्ल्ड कप मैचों का बदला शेड्यूल, अब इस तारीख को होगा भारत-पाक मैच
World Cup 2023 Schedule:आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत-पाक समेत 1-2 नहीं 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला किया है। इस साल के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच को अब एक दिन पहले कराया जाएगा. बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच ही होगा। यही दोनों टीमें 2019 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने थीं।