BollyWood News: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को होटल रूम में मिला सीक्रेट कैमरा, फिर जो हुआ उड़ा देंगे आपके होश 

BollyWood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने इंटरव्यू के दौरान एक डरावना एक्सपीरिएंस अपने फैंस को शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि एक बार वो जिस होटल रूम में ठहरी थीं, उसमें हिडन कैमरा लगाया गया था। कृति ने कहा कि वो जब भी किसी होटल में स्टे करती हैं तो वो और उनकी टीम एक बार जरुर कमरे में इन चीजों को चेक करते हैं कि कहीं हिडन कैमरा तो नहीं लगा है।

स्टाफ मेंबर ने रखा था हिडन कैमरा

Bollywood news
Bollywood news

BollyWood News: कृति ने कहा, ऐसा ही एक वाकया है जब मैं किसी कन्नड़ फिल्म की शूटिंग कर रही थी। एक होटल स्टाफ मेंबर ने मेरे कमरे में चुपके से कैमरा लगा दिया था। जब मैंने और मेरी टीम ने रूम चेक किया तो हमने इसे देख लिया। वो लड़का इसमें माहिर नहीं था तो उसने बहुत ही बुरी तरह कैमरा लगाया था तो मैंने देख लिय। कैमरा सेट टॉप बॉक्स के पीछे छुपाया गया था। ये बहुत खतरनाक था और इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आपको अपने आप ही सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

 दिया मिर्जा ने भी ऐसे एक्सपीरिएंस के बारे में कर चुकी है बात 

BollyWood News: कृति से पहले दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने भी एक इंटरव्यू में इस तरह के एक्सपीरिएंस से बचने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वो जब भी होटल में स्टे करती हैं तो वो सारे रूम की तलाशी लेती हैं कि कहीं कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगाया गया है। उन्होंने ये कदम एक्ट्रेसेस के प्राइवेट मोमेंट्स सोशल मीडिया पर लीक होने के बढ़ते मामलों के बीच उठाया है ताकि वो सेफ रहें। कृति की बात करें तो वो इन दिनों फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग में बिज़ी हैं जो कि अगले साल नवंबर में रिलीज होगी। पर्सनल फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछले काफी समय से पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) को डेट कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button