दुनिया का सबसे Amir Mandir, इस मंदिर के तहखाने में है हजारों टन सोना, हीरे-जवाहरात से भरी हैं तिजोरियां, अरबों रुपये का आता है दान

Amir Mandir : भारत में अभी ऐसे कई रहस्य हैं, जिनका जवाब किसी को नहीं मिला है. कई धार्मिक स्थान ऐसे हैं, जिनसे जुड़े रहस्य बताते हैं कि अभी काफी कुछ रिसर्च करना बाकी है. इन रहस्यों में से एक है देश के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार तिरुवनंतपुरम का श्रीपद्मनाभ स्वामी मंदिर का सातवां दरवाजा. अमीर मंदिर की वजह से सुर्खियों में रहने वाले इस मंदिर में एक गेट है.

यह गेट अभी तक खुला नहीं है और कहा जाता है कि अगर ये गेट खुल जाए तो इसमें इतना खजाना निकलेगा कि भारत एक बार फिर अमीर हो सकता है. जी हां, इस खजाने को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि अगर इस गेट के पीछे इतना बड़ा खजाना है तो फिर इस गेट को खोल क्यों नहीं लिया जाता. दरअसल, इस गेट को खोलना भी मामूली बात नहीं है और इस पर लगातार चर्चा होती रहती है. ऐसे में जानते हैं कि ये गेट किस तरह से बंद है, इस गेट की क्या खास बात है और ये जिस खजाने का गेट है, उसमें कितना पैसा हो सकता है?

क्या है इस मंदिर की कहानी?
भगवान विष्णु का ये मंदिर 6वीं सदी में त्रावणाकोर के राजाओं ने बनवाया था, जिसका जिक्र 9वीं सदी के ग्रंथों में मिलता है. कहा जाता है कि इन राजाओं ने इस मंदिर में ही अपना सारा खजाना छुपा रखा है. अब राजघराना ही मंदिर की देखरेख का काम करता है. इस मंदिर में 7 तहखाने हैं, जिसमें से 6 तहखानों को खोला जा जुका है और उसमें काफी बहुमूल्य सामान मिला है. अभी इसका सातवां गेट खोला जाना बाकी है और अभी इसे खोले जाने पर रोक है.
कैसा है ये गेट?
अगर इस गेट की बात करें तो इसे लेकर कहा जाता है कि इसकी सांप रक्षा करते हैं और किसी को दरवाजा खोलने नहीं देते हैं. मान्यताओं के अनुसार, एक बार इसे खोलने की कोशिश की गई तो सांप के काटने से उनकी मौत हो गई थी. दरअसल ये दरवाजा स्टील का बना हुआ है और इस पर दो सांप बने हुए हैं. इस दरवाजे के लिए ये भी कहा जाता है कि इसमें कोई ताला नहीं लगा हुआ है और इसे खोलने का कोई अलग तरीका है. माना जाता है कि यह नाग से जुड़े मंत्रों के जरिए ही खोला जा सकता है, मगर इस खोलने में काफी रिस्क है.
कौन खोल सकता है ये गेट?
इस गेट के लिए कहा जाता है कि इसे खोलने का काम कोई सिद्ध व्यक्ति ही कर सकती है और अभी तक ऐसा कोई शख्स नहीं मिला है. इस गेट को खोले जाने में रिस्क होने की वजह से इसे खोला नहीं गया है और अभी कई अनुमतियों के बाद ही इसे खोला जा सकता है. इसे कई लोग शापित तहखाना भी मानते हैं.
क्या होगा इस तहखाने में?
इस तहखाने के लिए कहा जाता है कि इसमें काफी सोना मिल सकता है, क्योंकि इससे पहले जब 6 गेट खोले गए थे, जब काफी सोना मिला था. रिपोर्ट्स के अनुसार, पद्मनाभ स्वामी मंदिर के 6 तहखानों में अब तक 1,32,000 करोड़ की संपत्ति मिल चुकी है. इनमें सोने की मूर्ति, हीरे, जेवरात आदि शामिल है. कई इतिहासकार अंदाजा लगाते हैं कि इसमें इतना सोना है कि इससे देश के राजस्व में काफी बढ़ोतरी हो सकती है. माना जाता है कि मंदिर में पड़े खजाने की टोटल वर्थ 1 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है.

Related Articles

Back to top button