The Exorcist Believer : 50 साल बाद आ रहा The Exorcist का सीक्वल, जानें इस फिल्म के बारें में सब कुछ

The Exorcist Believer : दूनिया की सबसे खतरनाक कही जाने वाली हॉरर फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट’ के सीक्वल के लिए तैयार हो जाइए। 50 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है। हैलोवीन फ्रैंचाइजी के प्रसिद्ध राइटर डेविड गॉर्डन ग्रीन ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है। द एक्सोरसिस्ट-बिलीवर ( The Exorcist Believer ) में एलेन बर्स्टिन एक बार फिर से क्रिस मैकनील की भूमिका में नजर आएंगी।

इस फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी दो बच्चियों, एंजेला और उसकी दोस्त पर आधारित है। स्कूल में पढ़ने वाली ये बच्चियां एक दिन जंगल में गायब हो जाती हैं और जब वापस आती हैं, तो अपनी याददाश्त खो चुकी होती हैं। दोनों बच्चियों के अंदर शैतानी आत्माएं प्रवेश कर चुकी होती हैं और उन्हें अपने वश में कर लेती हैं। बता दें कि द एक्सोरसिस्ट ने 1973 में तमाम बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और 10 ऑस्कर अवार्ड्स के लिए इसका नामांकन हुआ था। द एक्सोरसिस्ट दुनिया की पहली फिल्म थी, जिसे ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित किया गया था।
कल सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बता दें कि ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी और भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 6 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित अभिनेत्री एलेन बर्स्टिन, जेनिफर नेटल्स और ऐन डाउड मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
Read More Bollywood News : शूटिंग के दौरान करीना का को- एक्टर के साथ बोल्ड सीन देख भड़क गए थे Shahid Kapoor, सेट पर गुस्से में कर दिए ऐसी हरकत

Bollywood News : आपको तो पता ही है की बॉलीवुड में कई ऐसे प्रेम कहानी है मशहूर तो काफी हुई लेकिन वक्त ने ऐसी करवट बदली की ये लव स्टोरी अधूरी रह गई। ऐसी love स्टोरी है बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शहीद कपूर ( Shahid Kapoor ) और ( Kareena Kapoor ) की। एक समय में दोनों के लव अफेयर के चर्चा हर जगह होती थी। दोनों एक दूसरे के लिए काफी पजेसिव भी थे और इसी का नतीजा था कि फिल्म ‘फिदा’ की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने गुस्से अपने को एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) के साथ जो हरकत की उसे आप सोच भी नहीं सकते। दरअसल, दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
फरदीन खान और करीना के साथ बोल्ड सीन के कारण हुआ झगड़ा

Bollywood News : बता दें कि साल 2004 में रिलीज फिल्म फिदा करीना कपूर और शाहिद कपूर की साथ में पहली मूवी थी जिसमें फरदीन खान के साथ उनका लव एंगल था। फिल्म दोनों के बीच काफी हॉट रोमांटिक सीन था। उस वक्त शाहिद करीना को डेट कर रहे थे। और कहा जाता है कि इस सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद थे। लेकिन ना जाने क्या हुआ कि शूटिंग के दौरान इस सीन को देख वो भड़क उठे और फरदीन खान से उलझ बैठे। देखते ही देखते झगड़ा इस कदर बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंचने वाली थी लेकिन क्रू के लोगों ने बीच में आकर बात को संभाल लिया।
फरदीन खान शहीद को कह दिया था immature

Bollywood News : एक इंटरव्यू के दौरान फरदीन खान शाहिद के साथ अपने मनमुटाव की बात भी मान चुके हैं. उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा था कि यह बात सच है कि हम अच्छे दोस्त नहीं हैं, लेकिन यह कोई बड़ी लड़ाई नहीं थी। फरदीन ने कहा था, “मैंने सुना कि वह मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें कर रहे थे, जो कि काफी बचकानी है।”
वहीं जब करण जोहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में शाहिद ईशा देओल संग पहुंचे थे, तब उन्होंने कहा था, “पर्सनली उनके साथ मेरा कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन अगर उन्हें मुझसे कोई दिक्कत थी तो वह कॉल कर बातों को क्लियर कर सकते थे, लेकिन उन्होंने मीडिया से बात की. अब मैं इस पर क्या कहूं।”