Teacher’s Day 2023 : शिक्षक दिवस के दिन ऐसा क्या हुआ कि स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने सड़क पर किया चक्काजाम

Teacher’s Day 2023 : राजनांदगांव। आज शिक्षक दिवस ( Teacher’s Day ) है। सभी स्कूलों में बड़े ही अच्छे से शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ के राजनांदगावं में सभी बच्चे सड़क पर चक्काजाम कर दिए है। यह लाल बहादुर नगर क्षेत्र के मक्काटोला स्कूल के विद्यार्थियों ने किया है। जिससे डोंगरगढ़ और चिचोला मार्ग में आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। दरअसल, यहां में पढ़ने वाले दसवीं और बारहवीं क्लास के बच्चे काफी समय से अंग्रेजी के कोई भी नियमित टीचर न होने से परेशान हैं। इस समस्या के लिए विद्यार्थियों ने कई बार शासन-प्रशासन के सामने आवाज उठाई है मगर उनकी और से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हमेशा आश्वासन देकर विद्यार्थियों की परेशानियों को नजर अंदाज किया गया।

शिक्षक की कमी से बच्चों का भविष्य खतरे में
Teacher’s Day 2023 : इससे नाराज होकर शिक्षक दिवस के दिन ही विद्यार्थियों ने लाल बहादुर नगर के मुख्य मार्ग में आकर चक्का जाम कर दिया है। रास्ता जाम होने की खबर के बाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चिचोला पुलिस मौके पर पहुंची वही प्रशासनिक अधिकारियों को विद्यार्थियों के उठाए कदम को लेकर अवगत कराया गया है। वहां के पढ़ने वाले छात्रों ने बताया की स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक और की कमी को लेकर हमने चक्कर जाम किया है। हमने इस बारे में कई बार प्रिंसिपल को बताया है लेकिन फिर भी वे ध्यान नहीं देते। हमें टीआई के पास जाने के लिए कहते हैं। आगे हमारा परीक्षा है और इस तरह से शिक्षा व्यवस्था चलता रहा तो हमारे भविष्य का क्या होगा। एबीओ विजय भारद्वाज ने बताया कि यहां अंग्रेजी और विज्ञान शिक्षकों की मांग थी जिसे एक हफ्ते के अंदर पूरा कर दिया जाएगा हम उच्च शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी दे दी जायेगी।