Tata Technologies IPO: इंतजार हुआ खत्म… इस तारीख को खुलने वाला हैं टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ, निवेशक जान इससे जुड़ी सभी बातें

Tata Technologies IPO: निवेशकों का इंतजार खत्म होने वाला हैं। करीब 20 सालों बाद द टाटा ग्रुप की कंपनी का आईपीओ (Tata Group IPO) आने वाला है। जानकारी के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ ( Tata Technologies IPO ) 22 नवंबर, 2024 को खुल रहा है। वहीं निवेशक इसे 24 नवंबर, 2024 तक सब्सक्राइब कर सकते है. बाजार के निवेशक टाटा के इस आईपीओ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है और इस आईपीओ के जरिए ग्रुप ने इसे अलग कंपनी के रूप में लिस्ट करने का फैसला किया है। अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इस आईपीओ के डिटेल्स (Tata Technologies IPO) के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
ऑफर फॉर सेल के जरिये आ रहा यह आईपीओ
Tata Technologies IPO : टाटा टेक्नोलॉजीज का यह आईपीओ (Tata Technologies IPO Details) पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए आ रहा है. यानी इस इश्यू के जरिए टाटा मोटर्स, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 और अल्फा टीसी होल्डिंग अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली हैं। इस आईपीओ के जरिए कुल 60,850,278 इक्विटी शेयरों की बिक्री होने वाली है। इसमें से 46,275,000 इक्विटी शेयरों टाटा टेक्नोलॉजीज, 9,716,853 इक्विटी शेयरों की बिक्री अल्फा टीसी होल्डिंग और 4,858,425 इक्विटी शेयरों की बिक्री टाटा कैपिटल ग्रोथ फंज 1 करने वाला है। यह सभी जानकारी कंपनी द्वारा अपने फाइलिंग में साझा की गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि आईपीओ के लिए कंपनी ने 9 मार्च, 2023 को फाइल किया था।
क्या करती है कंपनी
Tata Technologies IPO : टाटा टेक टाटा मोटर्स की ही सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रदान करने के साथ ही टेक्नोलॉजी बेस्ड सॉल्यूशंस प्रदान करता है। यह कंपनी एयरोस्पेस, मशीनरी और ट्रांसपोर्टेशन के लिए अपनी सर्विस देती है। कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 कंपनी की कमाई 25 फीसदी तक बढ़कर 4,418 करोड़ रुपये हो गई थी। वहीं कंपनी का प्रॉफिट 708 करोड़ रुपये रहा जिसमें करीब 63 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।