Sunny Deol : बीच इंटरव्यू में बच्चों की तरह रोने लगे ‘गदर-2’ एक्टर सनी देओल, देखकर आखों को नहीं होगा यकीं

Sunny Deol : सनी देओल की फिल्म ‘ गदर 2 ‘ रिलीज हुए काफी दिन हो गए है। फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में अभी तक गदर मचा रही है। बता दें कि 2001 में गदर: एक प्रेम कथा’ फिल्म रिलीज हुई थी। जब 22 साल बाद एक बार फिर से सनी देओल ‘गदर 2’ के साथ लौटे, तो फैंस ने उन्हें दस गुना ज्यादा प्यार दिया। सनी देओल के करियर में ‘गदर 2’ फिल्म हैसबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म में 22 साल बाद उनकी और अमीषा पटेल की जोड़ी को फिर से देखने को मिली है। लेकिन इतना प्यार मिलने के बाद भी सनी देओल फुट-फुट कर रो रहें है। दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वो सबके सामने रोते हुए नजर आ रहे है। जिसे देखकर फैंस भी दुखी हैं।
Sunny Deol : सनी देओल फुट-फुट कर रोए

Sunny Deol : सनी देओल इस बार खुद के आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाए। 65 साल के बॉलीवुड स्टार सनी हाल ही में ‘आप की अदालत’ में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे।वह जैसे ही ‘अदालत’ के अंदर पहुंचे पूरा रूम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सनी देओल फैंस से मिल रहे इस प्यार को देखने के बाद अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके और उन्होंने रोते हुए कहा, “मैं इसके लायक नहीं हूं, जितना प्यार मुझे इन लोगों से मिल रहा है”। सनी देओल को रोता देख उनके फैंस कमेंट बॉक्स में एक्टर पर प्यार लुटाते और उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आए।
देखें वीडियो – Sunny Deol
Read More : Sunny Deol: क्यों ‘Gadar 2’ रिलीज के बाद सनी देओल ने फैंस से मांगी माफी, जानें क्या है पूरा माजरा
Sunny Deol : सनी देओल वीडियो में कहते हैं, ‘इतने दिनों से मैं घूम रहा हूं चारों तरफ, आप लोगों के साथ बात कर रहा हूं और मुझे पता है कि आप तारा सिंह और सकीना के परिवार से बहुत प्यार करते हैं. इसका इंतजार कर रहे थे और आज आप उस परिवार को देखने जा रहे हैं. बस यही कहूंगा कि यह परिवार वैसा ही जैसा आपने छोड़ा था. वही प्यारा सा परिवार है.’
Read More Sunny Deol : Gadar 2 देख पकिस्तान के लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन, एक ने तो सनी देओल को ही दे दिया चेलेंज, देखें वीडियो
Sunny Deol : हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ह। जिसमें एक पाकिस्तानी एक स्थानीय रिपोर्टर से पूछता नजर आ रहा है कि सनी के किरदार तारा सिंह द्वारा यहां आकर उत्पात मचाने और लोगों को हथौड़े से मारने पर उन्हें कैसा लगा। जिसपर रिएक्ट करते हुए एक पाकिस्तानी कहता है, ‘सनी को भी हथौड़े से मारना चाहिए, मगर किसमें हिम्मत है तो बताओ?’ एक अन्य पाकिस्तानी ने सनी देओल को चेलेंज दिया, कि सनी देओल को पाकिस्तान बुलाकर सभी नियमित काम करवाना चाहिए उन्हें यहां बुलाकर पानी की बाल्टियां उठवाई जाएंगी। आटा खरीदवाया जाएगा, चीनी के ढेर सारे पैकेट्स भी उनसे उठवाए जाएंगे।
Sunny Deol : एक सीन के बारे में बात करते हुए, जिसमें सनी पाकिस्तानियों को हथौड़े से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं एक पाकिस्तानी ने कहा, ‘ये तो फिल्म में दिखा रहे हैं, जरा यहां आए तो हम उसके बताएं। यहां का पाकिस्तानी बच्चा-बच्चा कितना बहादुर है। येबस फिल्म है। उसे एक बार यहां आने दो। फिर हम उसे बताएंगे सच में यहां क्या होता है। अगर वो किरदार फिर पाकिस्तान आया तो मैं उससे लडूंगा’. फिर जब रिपोर्टर ने कहा कि सनी देओल का हाथ ढाई किलो का है। तो उन्होंने कहा ये तो वो झूठ बोल रहा है। जरा यहां आए तो उसका हाथ बहुत भारी पड़ जाएगा। मेकअप करके सिक्स पैक बनाया है, खत्म कर दूंगा। भेजो एक बार।
Read More Sunny Deol : Bollywood News : अमिताभ बच्चन के सामने माधुरी को ब्लाउज उतारने के लिए किया गया था मजबूर, खुद डायरेक्टर ने किया खुलासा
Bollywood News : दरअसल, ये किस्सा 1989 का है जब माधुरी ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘शनाख्त’ नाम की फिल्म साइन की थी। इस फिल्म के जरिए पहली बार अमिताभ और माधुरी की जोड़ी दिखने वाली थी। टीनू आनंद ने फिल्म में मधुरी के सीन से जुड़ा वाकया सुनाया है। जहां दोनों के बीच ब्रा सीन को लेकर बहस हो गया था। उन्होंने रेडियो नशा से बात करते हुए बताया कि इस फिल्म के सेट पर माधुरी का पहला दिन था और उनसे कॉस्ट्यूम को लेकर झगड़ा हो गया था। एक्ट्रेस से कहा गया था कि एक सीन में सिर्फ ब्रा पहन कर शूटिंग करनी होगी, जिसमें वो असहज महसूस कर रही थीं। यही वजह थी कि माधुरी ने ये कॉस्ट्यूम पहनने से इनकार कर दिया।