रजनीकांत का ऐसा जलवा, फिल्म देखने के लिए कई दफ्तरों मे छुट्टि, जानें कब आएगी मूवी…
Such a charm of Rajinikanth, holiday in many offices to watch the film, know when the movie will come...

Offices Declared Holiday On Jailer Release: रजनीकांत की फिल्म के सभी लोग दीवाने है, उनके फैंस सुपरएक्साइटेड है. थलाईवा की अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है बता दें की फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है और ऐसे में चेन्नई और बेंगलुरू के दफ्तरों ने अपने कर्मचारियों को एक कमाल का गिफ्ट दिया है.
कई ऑफिस मे छुट्टी
दरअसल चेन्नई और बेंगलुरू के कई ऑफिसों ने 10 अगस्त को छुट्टी दे दी है. इतना ही नहीं कई ऑफिसों में स्टाफ को जेलर के फ्री टिकट्स भी दिए गए हैं. रजनीकांत 2 साल बाद पर्दे पर धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं. फिल्म जेलर में वो फुल एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं. थलाईवा की इस एक्शन पैक्ड फिल्म देखने के लिए चेन्नई और बेंगलुरू के कई ऑफिसों में स्टाफ को छुट्टी दे दी गई है.
स्टाफ को दिये फ्री टिकट
Offices started announcing holiday for #Jailer release 😎🥳
The #SuperstarRajinikanth phenomenon and the only actor in the world who can bring the country to standstill🥳❤️😍#Rajinikanth#Thalaivar170#JailerFromAug10 #JailerAudioLaunch #JailerShowcase #Kaavaalaa #Thalaivar pic.twitter.com/BMLztdAiRO
— Achilles (@Searching4ligh1) August 4, 2023
सोशल मीडिया पर कुछ कंपनियों के नोटिस वायरल हो रहे हैं. इसमें कहा जा रहा है कि एचआर के पास छुट्टियों की एप्लीकेशन से बचने के लिए जेलर की रिलीज के दिन छुट्टी का एलान किया गया है. इसके साथ ही स्टाफ को फिल्म के फ्री टिकट भी दिए जाएंगे. हालांकि ये नोटिस कितने सही हैं इसकी पुष्टी कंपनी की तरफ से नहीं हुई है.
इक्नॉमिक्स टाइम के मुताबिक यूनो एक्वा केयर कंपनी ने अपने सर्कुलर में लिखा, सुपर स्टार रजनी की फिल्म “जेलर” की रिलीज के कारण हमने एचआर डिपार्टमेंट में छुट्टी के एप्लीकेशन के ढेर से बचने के लिए 10 अगस्त 2023 को छुट्टी के एलान का फैसला किया है.
पहले फिल्म का नाम था थलाइवा
सर्कुलर में आगे लिखा है कि हम UNO AQUA के कर्मचारियों के लिए मुफ्त टिकट भी देंगे. रजनीकांत हमारे दादाजी, हमारे पिता, हमारी पीढ़ी, हमारे बेटे और हमारे पोते तक की जेनेरेशन के एकलौते ‘सुपरस्टार’ हैं . बता दें कि अपकमिंग फिल्म जेलर रजनीकांत की 169वीं फिल्म हैं. इसी वजह से फिल्म को पहले थलाइवा 169 नाम दिया गया था. बाद में फिल्म का नाम बदलकर जेलर कर दिया गया.