CG News : बीच सड़क में धरने पर बैठे कई छात्र, जानिए क्या हैं वजह

CG News : छत्तीसगढ़ सरकार शहर और गावों में शिक्षा को बढ़ाने के लिए तमाम कोशिश कर रही है। करोड़ों रुपए भी खर्च कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के साल्हेघोरी हाईस्कूल के छात्रों की तस्वीर सामने आई है. जहां छात्र शिक्षक की कमी और प्रभारी प्राचार्य सिद्धराम की मनमानी से त्रस्त हो गए है।

school student
school student

CG News : बता दें कि ये सभी सभी छात्र तत्काल प्रभारी प्राचार्य को हटाने और अन्य शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर साल्हेघोरी-खुड़िया मार्ग को लेकर धरना में बैठे है। जिसके लिए सभी ने चक्काजाम कर दिया है। वहीं इसको लेकर परिजनों के अलावा छात्र सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई दफा विभागीय अधिकारियों को शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दो शिक्षक के भरोसे 122 बच्चों की हो रही पढाई

Read More: CG News: मरीजों को मिलेगी सुपर स्पेशयलिटी सुविधाएं, मेकाहारा में बनने जा रहा 7 मंजिला 700 बिस्तर अस्पताल…

CG News : जानकारी के अनुसार, साल्हेघोरी हाईस्कूल जिसे 2011 में शुरूआत किया गया था। जहां केवल दो शिक्षक के भरोसे 122 बच्चों की पढ़ाई हो रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बच्चों के भविष्य के साथ किस तरीके से विभागीय अधिकारियों के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्राओं का यह भी और स्कूल परिसर में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आता है। दरअसल, स्कूल के नाम पर भवन तो बना दिया गया लेकिन मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी पढ़ने वाले छात्राएं तरस रहे हैं। वहां सफाई कर्मी से लेकर तमाम अन्य पदों पर नियुक्ति ही नहीं हुई है। केवल दो शिक्षक के भरोसे हाईस्कूल में 9वीं और दसवीं के छात्र पढ़ने को मजबूर हैं।

Read More: CG Crime News: देर रात गर्लफ्रेंड से जा रहा था मिलने,बदमाशों से पता पूछने पर चाकू से कर दिया हत्या

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डबल मर्डर केस का मामला सामने आया है। दरअसल, यह हत्या इमलीभाठा इलाके में हुआ। जहां बदमाशों ने दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। एक का शव सड़क पर तो दूसरे का झाड़ियों में मिला है।

Related Articles

Back to top button