Stock Market : शेयर बाजार में हरियाली बरकरार, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 20150 अंक के पार

Stock Market : BSE Sensex पर आज टाटा मोटर्स का शेयर में सबसे ज्यादा उछाल के साथ कारोबार हो रहा था. आइए जानते हैं कि आज शेयर बाजार में किन शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी…
Stock Market : नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 200.88 अंक यानी 0.30 फीसदी उछाल के साथ 67,719.88 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 51.55 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 20,154.65 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट में चार फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला. वहीं, एचयूएल में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
सेंसेक्स पर दिखा उछाल

Stock Market : BSE Sensex पर आज टाटा मोटर्स का शेयर में सबसे ज्यादा उछाल के साथ कारोबार हो रहा था. इसी प्रकार विप्रो, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचीएलटेक, इन्फोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.
निफ्टी पर दिखी टूट
Stock Market : NSE Nifty पर एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और बजाज फिनजर्व के शेयरों में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.
गिफ्टी निफ्टी से मिल रहे थे ये संकेत
Stock Market : NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में 12 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 20,229.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे संकेत मिल रहे थे कि शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत पॉजिटीव रह सकती है. आज प्री-ओपनिंग सेशन में ही सेंसेक्स में 160 अंक का उछाल देखने को मिला. वहीं, निफ्टी 20,150 अंक के ऊपर पहुंच गया था.