Shikhar Dhawan viral video: शिखर धवन का सरेआम किसी ने पकड़ा कॉलर! सोशल मीडिया मे आग की तरह वायरल हुआ वीडियो

Shikhar Dhawan viral video : 30 अगस्त से एशिया कप ( Asia cup) की शुरुआत होने वाली है जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम ( indian cricket team) का फोकस अब इसको जीतने पर है। बता दें की टीम इंडिया का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस बीच टीम से बाहर चल रहे सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ धवन का वीडियो
Shikhar Dhawan viral video : 37 साल के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अब शायद सेलेक्टर्स के प्लान का हिस्सा नहीं हैं इसलिए वह आजकल काफी वक्त सोशल मीडिया पर बिताते हैं और फैंस के लिए फोटो-वीडियो शेयर करते हैं । धवन का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो मे पिता के साथ मस्ती करते दिखे
https://www.instagram.com/reel/CwaGvyqq982/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
Shikhar Dhawan viral video : शिखर अपने इस वीडियो में पिता के साथ ही मस्ती करते दिख रहे हैं ।वीडियो में दिखता है कि उनके पिता शिखर के पास आते हैं, जो सोफे पर बैठे हैं, और उनका कॉलर पकड़ लेते हैं। शिखर के पिता एक पैर सोफे पर रखते हैं और कॉलर पकड़कर बोलते हैं- ऊंची आवाज में बात मत किया करो, शोर हमें पसंद नहीं. इतना कहकर वह शिखर का कॉलर झटक देते हैं।धवन के इसके कैप्शन में लिखा- बापू से ऊंची आवाज में बात मत करना, नहीं तो महंगा पड़ेगा।
शिखर धवन का क्रिकेट करियर
Shikhar Dhawan viral video : शिखर धवन का सुनहरा करियर अब अंतिम पड़ाव पर लगा रहा है। उन्होंने अभी तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतकों की मदद से कुल 6793 रन बनाए। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 11 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1759 रन जोड़े। टेस्ट में उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतकों की बदौलत 2315 रन बनाए हैं।