Solar LED Lights:सूरज से चार्ज होने वाली LED Lights पर 60% का बंपर ऑफर, Amazon Sale में लगी सेल की झड़ियां

 Solar LED Lights: गर्मियों के दिनों में ज्यादा बिजली की खपत होती है जिस वजह से बिल भी ज्यादा आने लगता है। लेकिन अगर आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं, हम जिससे आप अपने बिजली बिल खर्च हो रहे पैसे को बचा सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं सोलर एलइडी लाइट्स (Solar LED Lights) की जो सूरज की रोशनी से चार्ज होने के बाद काम करता है। इस लाइट से आपका बिजली बिल भी ज्यादा नहीं आएगा और इसकी कीमत भी कम है। इसे आप अमेजॉन पर मिल रहे डिस्काउंट के बाद और भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। वह कैसे चलिए आपको बताते हैं-

आपको बता दें कि इन सोलर लाइट्स पर Amazon Blockbuster Value Days Sale की तरफ से डिस्काउंट में बेचा जा रहा है। जिसके बाद आप इस सेल में HDFC कार्ड के साथ शॉपिंग कर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते है।

Read More:Tesla: Tesla की भारत में एंट्री को लेकर Elon Musk ने तोड़ी चुप्पी, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के दिए संकेत

यह Outdoor Security Lights है, जिसकी बढ़िया क्वालिटी है। इस लाइट में सोलर पैनल भी लगे हुए हैं। यह सोलर से चार्ज हो कर बिना बिजली के भी बेहतरीन रोशनी देती है। ये वायरलेस होने के साथ 100 LEd lights से बनी है। इस लाइट को आप दरवाजे के ऊपर और गार्डन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hordoll Home waterproof solar LED light

यह आउटडोर के लिए काफी बढ़िया सोलर लाइट है जिसमें एलईडी लाइट टॉप क्वालिटी की लगी हुई मिलती है। यह एलईडी लाइट घर को ज्यादा अट्रैक्टिव और डेकोरेटिव लुक देता है। यह लाइट ऑटोमेटिक होने के साथ वॉटरप्रूफ भी है। यह सोलर पॉवर्ड एलईडी लाइट के साथ ही ड्यूरेबल भी है। इसे आप गार्डन में लगा उपयोग कर सकते हैं।

Read More;ITR : एक छोटी सी गलती से पड़ सकते हैं मुश्किल में, आईटीआर दाखिल करते समय ध्यान रखें ये खास बातें

Xelergy Crystal Globe Solar Light outdoor

यह एलईडी स्ट्रिंग लाइट है, जो आपके गार्डन को एकदम अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इस एलईडी लाइट्स की लाइटनिंग मोड को भी चेंज कर इसे और खूबसूरत बनाया जा सकता है।इसमें 50 एलईडी का पैक है । साथ ही इसमें ऑटो ऑन/ऑफ मोड भी है। ये जल्दी से चार्ज हो जाता है। इस एलईडी सोलर लाइट को आप पार्टी वगरेह के दौरान डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपके पास यही सही समय है इन एलईडी लाइट्स को कम दाम में खरीदकर इसका इस्तेमाल कर अपने घर को चमकता हुआ बना सकते है।

Related Articles

Back to top button