Video : मीडिया से बातचीत के दौरान CM बघेल के पैर के पास आ गया सांप, मुख्यमंत्री ने कह दी यह बात

Video : रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक घंटे के लिए बिलासपुर पहुंचे। मीडिया से चर्चा कर रहे सीएम भूपेश बघेल के पैर के पास अचानक सांप आ गया। सुरक्षाकर्मी सांप को मारने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने मजाकिया अंदाज में सांप को न मारने की बात कही। उन्होने कहा जब छोटे थे तो इसे जेब में पकड़कर घूमते थे।
धामन प्रजाति का बताया जा रहा सांप
जो सांप सीएम के पैर के पास पहुंचा वह धामन प्रजाति का बताया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान सीएम ने मजाकिया अंदाज दिखाते हुए माहौल सहज कर दिया और कहा कि, बचपन में इस तरह के सांपों के लिए हम जेब में लेकर घूमा करते थे। सीएम की यह बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। बता दें कि CM बघेल ने बिलासपुर जिले के लिए 600 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देते हुए नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी, स्मार्ट सड़क, न्यू सर्किट हाउस का लोकार्पण किया।
देखें वीडियो –
#WATCH 'पिरपिटी है', चिंता मत करो और इसे चोट मत पहुँचाओ: अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांप के सामने आने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/Mpip2tONuy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2023