Singer Armaan Malik Engagement: जानिए कौन है सिंगर अरमान मलिक की होने वाली दुल्हनिया

Singer Armaan Malik Aashna Shroff Engagement: ‘बोल दो ना जरा’ और ‘पहला प्यार’ के सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। सिंगर ने अपने से 2 साल बड़ी लड़की से सगाई कर ली है। यह लड़की फैशन इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ (Aashna Shroff) हैं। आज यानि 28 अगस्त को इस बारे में अपडेट देते हुए फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा- ‘और हमारी हमेशा के लिए जर्नी की शुरुआत अब हो गई है.’ अरमान मलिक की सगाई की तस्वीरों को देख फैंस से लेकर इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने बधाईयों का तांता लगा दिया है।

2019 से कर रहे  डेट 

Singer Armaan Malik gets engaged, wedding soon!

https://www.instagram.com/p/Cwem_HKMZtD/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

Singer Armaan Malik Aashna Shroff Engagement: एंटरटेनमेंट खबरों के मुताबिक, सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik ) साल 2019 से यूट्यूबर आशना श्रॉफ को डेट कर रहे हैं। और अब उन्होंने सगाई करके फैंस को सरप्राइज दे दिया है। सगाई की तस्वीरों में सिंगर जहां क्रीम कलर का सूट पहने दिखाई दे रहे हैं तो आशना भी व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिटं ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। अरमान मलिक (Armaan Malik Engagement) ने जो सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उनमें पहली फोटो में सिंगर घुटनों पर बैठकर आशना को डायमंड अंगूठी पहनाते दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं आशना अपनी खुशी को रोक नहीं पा रही हैं।

कौन हैं आशना श्रॉफ 

 

 Singer Armaan Malik Aashna Shroff Engagement: सिंगर अरमान मलिक की मंगेतर आशना श्रॉफ पेशे से यूट्यूबर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं.वह ब्यूटी और फैशन ब्लॉग्स के लिए फेमस हैं। साल 1993 में जन्मीं आशना ने लंदन से फैशन की पढ़ाई की है।

Related Articles

Back to top button