Shocking : रोमांस के दौरान प्रेमिका के बॉयफ्रेंड की हुई मौत, कारण जानकर हर कोई हैरान

Shocking News: रोमांस के दौरान प्रेमिका के बॉयफ्रेंड की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह मौत लव बाईट के कारण हुआ है. मीडिया खबर के मुताबिक, मेक्सिको के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर जुलियो मासियास गॉन्जालेज नाम के एक युवक के खूब चर्चे हैं इजतापलापा के रहने वाले जुलियो का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद बता रहा है कि उसकी मौत कैसे हुई है। वो अपने माता-पिता के साथ डिनर कर रहा था, जब अचानक उसकी मौत हो गई। मौत का कारण जानकर हर कोई हैरान है।
रोमांस के वक्त कपल अक्सर भावनाओं में बह जाते हैं कि ऐसी हरकतें कर जाते हैं जो हादसों को जन्म दे देते हैं। कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि रोमांस में ज्यादा रोमांच के चलते पार्टनर की मौत भी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है। मीडिया खबर के मुताबिक, मेक्सिको के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर जुलियो मासियास गॉन्जालेज नाम के एक 17 साल के युवक के खूब चर्चे हैं जिसकी मौत 2016 में हो गई थी। इजतापलापा के रहने वाले जुलियो का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद बता रहा है कि उसकी मौत कैसे हुई है। वो अपने माता-पिता के साथ डिनर कर रहा था, जब अचानक उसकी मौत हो गई। मौत का कारण जानकर हर कोई हैरान है।
तब उसकी गर्लफ्रेंड ने गर्दन पर हिक्की दे दी, यानी गर्दन पर तेजी से काट दिया। जुलियो को लगा कि हिक्की तो प्रेमियों के बीच आम बात होती है, इसलिए उसने उसकी ओर ध्यान ही नहीं दिया। पर वो नहीं जानता था कि उसके केस में मामला गंभीर होने वाला है। पूरा दिन साथ बिताने के बाद दोनों लड़के के घर, उसके माता-पिता के साथ डिनर करने चले गए। अचानक युवक बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते हुए उसका शरीर एंठने लगा।
Read More:Good News: TVS Sport ऑफर की बरसात, 15 से 18 हजार के बीच मिलेगी स्पोर्टी माइलेज बाइक TVS Sport
उसके माता-पिता ने तुरंत ही एंबुलेंस को बुलाया और अस्पताल लेकर गए. पैरामेडिक्स भले ही वक्त पर आ गए थे पर लड़के की जान नहीं बच पाई. जब लड़के की जांच हुई, तो पता चला कि उसकी मौत लव बाइट की वजह से हुई है. जैसा हमने पहले बताया कि लाव बाइट का अर्थ होता है कि गले पर दांतों से इतनी तेज काटना कि चमड़ी के अंदर खून की धमनियां फट जाएं जिससे वहां खून का थक्का जम जाता है. जुलियो के मामले में खून का थक्का ऐसा जमा कि उसके दिमाग में भी क्लॉटिंग हो गई. उसके कारण दिमाग में भी खून की धमनियां फट गईं. मां-बाप ने उस वक्त उसी लड़की को बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था.