Sex with IUD : सेक्शुअल रिलेशन में कोनसे गर्भ निरोधक है सही , जानिए इसके बारे में सबकुछ …

Sex with IUD :  ऐसे लोग चाहे वह शादी शुदा हो या न हो अगर वह सेक्शुअल रिलेशन में हैं और चाहते हैं की उनके इस रिलेशन से कोई बच्चा जन्म ना ले, तो इसके लिए वह गर्भ निरोधक दवाइयों, या तरीकों का इस्तेमाल करते है पर इससे पुरे तरीके से सेफ और रिस्क नहीं लिया जा सकता है | कई स्थितियों में यह कारीगर शाबित नहीं होता है और इसके दुष्परिणाम देखने को मिलते है |

Sex with IUD : सेक्शुअल रिलेशन में कोनसे गर्भ निरोधक है सही , जानिए इसके बारे में सबकुछ ...
Sex with IUD :

IUD का इस्तेमाल डॉक्टर के अनुसार

Sex with IUD : कोई भी कॉन्ट्रासेप्शन सौ फीसदी सेफ नहीं होता। आईयूडी लगाने के बाद भी महिलाओं को सतर्क रहना चाहिए। किसी भी गर्भनिरोधक को इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी होना जरूरी है। आईयूडी के सही इस्तेमाल के बारे में बहुत कम महिलाओं को सही जानकारी होती है।आईयूडी एक बेहतरीन गर्भनिरोधक है खासकर उन महिलाओं के लिए जो रोज गोलियां नहीं खा सकतीं। लेकिन इसे लगा लेना ही काफी नहीं। इसके बाद भी आपको अपने पीरियड्स और शरीर में होनेवाले बदलावों पर नजर रखनी चाहिए।

Sex with IUD : सेक्शुअल रिलेशन में कोनसे गर्भ निरोधक है सही , जानिए इसके बारे में सबकुछ ...
Sex with IUD

सुरक्षा भी जरूरी

Sex with IUD : आईयूडी का नकारात्मक पक्ष यह है कि इससे पैल्विक इंफेक्शन की संभावना रहती है। कुछ महिलाओं को आईयूडी लगाने के बाद हैवी पीरियड्स की समस्या भी होने लगती है। यदि आईयूडी की एक्सपायरी डेट निकल जाए और महिला को याद न रहे, ऐसी स्थिति में प्रेग्नेंसी और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सुरक्षा और सावधानी दोनों जरुरी है |

Sex with IUD : सेक्शुअल रिलेशन में कोनसे गर्भ निरोधक है सही , जानिए इसके बारे में सबकुछ ...
Sex with IUD

रेगुलर चेकअप जरूरी

Sex with IUD : मां बनने के बाद महिलाएं आईयूडी लगा तो लेती हैं, लेकिन उसके बाद पूरी तरह से लापरवाह हो जाती हैं। पीरियड्स न आने पर भी महिलाएं बेफिक्र रहती हैं कि वो प्रेग्नेंट नहीं हो सकतीं। इस लापरवाही में कई बार बड़ा नुकसान हो जाता है। प्रेग्नेंसी के बारे में यदि देर से पता चलता है तो गर्भपात कराना संभव नहीं होता। यदि आईयूडी अपनी जगह से खिसक जाए तो गर्भ ठहरने की संभावना बढ़ जाती है। भले ही आपने 3 या 5 साल के लिए आईयूडी लगाया है, फिर भी अपना रेगुलर चेकअप कराते रहना चाहिए।

Related Articles

Back to top button