Seema-Sachin : लाइव इंटरव्यू के दौरान सचिन ने सीमा हैदर के साथ किया कुछ ऐसा की मुस्कुराने लगे सभी लोग

Seema-Sachin : पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर और सचिन का वीडियो आये दिन सोशल मीडिया में वायरल होते रहते है। लोग इनके वीडियो को देखते भी है। ऐसे में इन दोनों का एक और एक नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीमा हैदर सचिन रोमांटिक होता नजर आ रहा है। एक टीवी चैनल के लाइव इंटरव्यू के दौरान यह सीन देखकर पैनल में मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे। एंकर ने जब रोमांस वाला सीन देखा तब कहा, ‘अरे सचिन जी… कैमरा चालू है।’

Seema-Sachin
Seema-Sachin

Seema-Sachin : दरअसल एक लाइव इंटरव्यू में सीमा और सचिन आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। अचानक से सचिन सीमा के चेहरे की तरफ अपना चेहरा करने लगा और उसे किस करने के लिए आगे बढ़ा। उसने ऐसा दो बार किया। सचिन को ऐसा करता देख सीमा झेंपते हुए दूर हट गई। वो ऑन कैमरा हंसने लगी। यह देखकर एंकर ने कहा, ‘अरे कैमरा चालू है सचिन जी। चलिए कोई बात नहीं।’ इस पर सीमा ने कहा, ‘ये कान में कुछ बात बताने जा रहे थे।’

Seema-Sachin सीमा के वकील ने कहा ‘इनका प्यार तो अमर है’

Seema-Sachin
Seema-Sachin

Seema-Sachin : पैनल में सीमा के वकील एपी सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘इनका प्यार तो अमर है। चाहे कैमरा के पीछे हो या आगे हो। ये दोनों प्यार के मिसाल हैं।’ बता दें सीमा और सचिन को PUBG खेलते वक्त प्यार हो गया था। दोनों के बीच प्यार का परवान ऐसे बढ़ा कि शादीशुदा सीमा अपने चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से भारत चली आई है। उसने दया याचिका दायर कर भारतीय नागरिकता की मांग की है। सीमा ने हिंदू धर्म अपनाने का दावा भी किया है। साथ ही उसने अपने चारों बच्चों का नाम भी हिंदू बच्चों के नाम पर रख दिया है। हालांकि सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप भी लग रहे हैं। ऐसे में एटीएस समेत कई एजेंसियां इस केस की जांच कर रही हैं। सीमा ने सचिन के साथ ही जीने-मरने की बात कही है। उसने कहा कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा जाएगा तो वहां उसकी हत्या कर दी जाएगी।

 

Read More Seema-Sachin : Viral Video: गांव वालों के लिए खिलौना बना तेंदुआ, पीठ में बैठ कर ले रहें सेल्फी, देखें वीडियो

Viral Video: जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम सोनकच्छ के पीपलरावा थाना क्षेत्र के इकलेर माताजी गांव की झाड़ियाें में ग्रामीणों को तेंदुआ नजर आया। पहले तो वे उसे देखकर घबरा गए, लेकिन तेंदुए को सुस्त हालत में पाया तो वे उसे तंग करने लगे। ग्रमीणों ने तेंदुए को गांव में घुमाया। सभी ने उसके साथ सेल्फी ली और उसे सहलाते रहे।गांव में तेंदुआ होने की जानकारी वन विभाग को मिली, तो वन अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए को अपने कब्जे में लिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ बीमार है और इसी कारण से वह सुस्त है। उसका उपचार किया जा रहा है।

Read More Seema-Sachin : Madhya Pradesh viral news: जीजा के पैसे हड़पने के लिए साली ने रचा ऐसा प्लान, सुन कर दंग रह जायेंगे आप….

Madhya Pradesh viral news: मध्य प्रदेश के इंदौर से लूट से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । जहां एक युवती ने अपने ही जीजा के घर मे लूट का प्लेन बनाया । बता दें की जीजा एक सब-रजिस्ट्रार इसकी वजह साली ने उन्हें लूटने का प्लान बनाया। साथ ही जीजा उसकी बहन को पैसे नहीं देता था। इस मामले में सब-रजिस्ट्रार की पत्नी, साली और साढू समेत 7 लोग शामिल थे।

Read More Seema-Sachin : Seema Sachin: सीमा हैदर और सचिन के ऊपर बन रही फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज, इस दिन आएगा पहला गाना

इस दिन आएगा फिल्म का थीम सॉन्ग

Seema Sachin: फिल्म कराची टू नोएडा का थीम सॉन्ग ‘चल पड़े हैं हम’ 20 अगस्त को आएगा। गाने को प्रीति सरोज ने गाया और लिरिक्स को खुद फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने लिखा है। इस पोस्टर ने सीमा हैदर के तीन लुक्स को दिखाया गया है। पहले लुक में वो हिजाब में नजर आ रही हैं जबकि दूसरे में वो परेशान और मुर्झाया हुआ चेहरा नजर आ रही हैं। तीसरे में साड़ी पहने हुए दिख रही हैं।

Related Articles

Back to top button