Youtube Video देखकर युवक ने बनाया ऐसा प्लान की सीधा पहुंच गया जेल, जानिए पूरा मामला

Youtube Video : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में अजब- गजब मामला सामने आया है। जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यहां एक युवक ने बड़े ही फिल्मी स्टाइल में स्टेट बैंक में डकैती की कोशिश की लेकिन उसमे वह कामयाब हो पाता इससे पहले ही युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने यह चोरी का प्लान यूट्यूब देखकर बनाया था और तकनीक की मदद से बैंक का दरवाजा भी तोड़ दिया था दरवाजा तोड़ने के बाद वो अकेले डकैती करने के लिए बैंक के अंदर घुस गया लेकिन इसी दौरान बैंक में लगा इमरजेंसी अलार्म बज गया. हालांकि अलार्म बजने के बाद वो बैंक से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन वो पुलिस के हाथो पकड़ा गया।

Youtube Video : आरोपी ने बस आठवीं तक की है पढ़ाई

Youtube Video
Youtube Video

Youtube Video : जानकारी के अनुसार आठवीं क्लास पास इस युवक का नाम समीर अंसारी है। उसकी डकैती की योजना सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर डकैती की योजना बनाई थी। आरोपी की पुरुलिया हुड़ा थाने के दुमदुमी गांव में है। पुरुलिया जिले के एसपी पुलिस अभिजीत बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डकैती की पूरी घटना का मोडस ऑफ ऑपरेंडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया था जिसमें ड्रिल मशीन, जैमर आदि शामिल थ। उसने इसकी ट्रेनिंग यूट्यूब से प्राप्त की थी।

Youtube Video
Youtube Video

Youtube Video : एसपी ने आगे कहा कि उसके घर से उपकरणों से मैच करते सामान भी बरामद हुए हैं। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ कोई और था या नहीं। जिले के एसपी ने यह भी बताया कि बैंक के अंदर प्रवेश करने के बाद उसने बाहर से बैंक का दरवाजे पर ताला भी मार दिया था ताकि देखने वालों को यह पता लगे कि सबकुछ ठीक है। उसने अपने चेहरे को मास्क से ढक लिया था। बता दें कि यह घटना बीते शनिवार की रात करीब 8:50 बजे पुरुलिया-बांकुड़ा 60-ए राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुड़ा में सरकारी बैंक में हुई थी लेकिन जैसे ही बैंक का इमरजेंसी अलार्म बजा, बदमाश भाग गया। पुलिस और स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से एक बैग, अत्याधुनिक वॉल्ट कटर और तार बरामद किया थ। पुलिस ने वहां सीसीटीवी फुटेज देखकर अपराधी की पहचान की थी।

Read More Youtube Video : Viral Video: गांव वालों के लिए खिलौना बना तेंदुआ, पीठ में बैठ कर ले रहें सेल्फी, देखें वीडियो

Youtube Video : जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम सोनकच्छ के पीपलरावा थाना क्षेत्र के इकलेर माताजी गांव की झाड़ियाें में ग्रामीणों को तेंदुआ नजर आया। पहले तो वे उसे देखकर घबरा गए, लेकिन तेंदुए को सुस्त हालत में पाया तो वे उसे तंग करने लगे। ग्रमीणों ने तेंदुए को गांव में घुमाया। सभी ने उसके साथ सेल्फी ली और उसे सहलाते रहे।गांव में तेंदुआ होने की जानकारी वन विभाग को मिली, तो वन अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए को अपने कब्जे में लिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ बीमार है और इसी कारण से वह सुस्त है। उसका उपचार किया जा रहा है।

Read More Youtube Video : Shikhar Dhawan viral video: शिखर धवन का सरेआम किसी ने पकड़ा कॉलर! सोशल मीडिया मे आग की तरह वायरल हुआ वीडियो

Youtube Video : शिखर अपने इस वीडियो में पिता के साथ ही मस्ती करते दिख रहे हैं ।वीडियो में दिखता है कि उनके पिता शिखर के पास आते हैं, जो सोफे पर बैठे हैं, और उनका कॉलर पकड़ लेते हैं। शिखर के पिता एक पैर सोफे पर रखते हैं और कॉलर पकड़कर बोलते हैं- ऊंची आवाज में बात मत किया करो, शोर हमें पसंद नहीं. इतना कहकर वह शिखर का कॉलर झटक देते हैं।धवन के इसके कैप्शन में लिखा- बापू से ऊंची आवाज में बात मत करना, नहीं तो महंगा पड़ेगा।

Read More Youtube Video : MS Dhoni Viral Video: फैंस के साथ धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, लोग कर रहें उनके सादगी की तारीफ

Youtube Video : महेंद्र सिंह धोनी को कौन नहीं जनता। धोनी शुरू से ही अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते है। कई बार उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। धोनी ने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीता। ऐसे ही धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे महेंद्र सिंह धोनी कार में बैठे हुए फैंस के साथ बात करते हुए दिखाई दे रहे है। बता दें कि आईपीएल सीजन खत्म होने के ठीक बाद धोनी ने अपने घुटने का ऑपरेशन कराया था और इस समय वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button