पति के घर से बाहर जाने के बाद, ससुर बहु के साथ करता था ये काम

मामला काफी हैरान करने वाला है, एक पत्नी अपने पति के घर से बाहर जाने के बाद ससुर के साथ ये काम करती थी, आइए जानते है पूरा मामलाNew Dehli यूपी के पीलीभीत से जो मामला सामने आया है उसने ससुर और बहू के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। ससुर अपने बेटे के जाते ही घर में बहू के अकेले होने का फायदा उठाता था। बेटे की शादी के बाद से ससुर अपनी बहू पर…
यूपी के पीलीभीत से जो मामला सामने आया है उसने ससुर और बहू के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। ससुर अपने बेटे के जाते ही घर में बहू के अकेले होने का फायदा उठाता था। बेटे की शादी के बाद से ससुर अपनी बहू पर गलत नजर रख रहा था।
बहू का आरोप है कि एक दिन पति के जाते ही उसके ससुर ने बहाने से कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसका ससुर कई बार उससे दुष्कर्म कर चुका है। जब वह इस बारे में अपने पति को बताने की कोशिश करता तो उल्टा उसे ही फंसाने की धमकी दी जाती थी। धक-हारकर महिला पुलिस के पास पहुंची तो यहां भी उसकी फरियाद नहीं सुनी गई। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की है।
लखनऊ की एक महिला की शादी बीसलपुर के एक मोहल्ला के युवक के साथ 18 अप्रैल 2018 को हुई थी। आरोप है कि ससुर बहू पर गलत नजर रखता था। विरोध किया और अपने पति को बताया तो ससुर ने डांट दिया। बताया कि पति राजमिस्त्री का काम करता है। जब वह घर से बाहर चला जाता था।
आरोप है कि तभी ससुर जबरन दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता जब बीसलपुर कोतवाली गई और उसने तहरीर दी तो पुलिस ने जांच कर कार्रवाई किए जाने के नाम पर उसे कोतवाली से टरका दिया गया। पीड़िता की मां लखनऊ से बीसलपुर कोतवाली आकर न्याय की गुहार लगाती रही। रविवार को भी उसने पीड़िता के पिता व मां ने कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार की। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।