OMG 2 के फैन हुए सद्गुरु जग्गी वासुदेव , अक्षय कुमार की फिल्म के तारीफ में कह दी यह बात, देखें वीडियो…
Sadhguru Jaggi Vasudev became a fan of OMG 2 said this in praise of Akshay Kumar's film watch the video...

OMG 2 : बॉलीवुड के स्टार एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 काफी चर्चा में है। इस फिल्म के लीड रोल में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम हैं। यह मूवी 11 अगस्त को थिएटर पर रिलीज होने वाली है। इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को लेकर एक खबर सामने आई , जिसमें ये बताया गया है कि अक्षय ने सद्गुरु के लिए ओएमजी 2 की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की। इस मूवी को देखने के बाद सद्गुरु ने रिएक्ट किया है।
सद्गुरु ने कही ये बात
OMG 2 : बता दें कि अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म में भगवान शिव का रोल निभाने वाले थे। लेकिन अब वो शिवदूत बनने वाले हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने महान योगी सद्गुरु के लिए ओएमजी 2 की स्क्रीनिंग थी। सद्गुरु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को अपडेट करते हुए अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 की तारीफ की है। सद्गुरु ने ट्विटर पर लिखा, ‘नमस्कारम अक्षय कुमार . ईशा योग केंद्र में आपका आना और ओएमजी 2 के बारे में बताना अद्भुत है। यदि हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं जो अपनी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति संवेदनशील है, तो युवाओं को अपनी शारीरिक जरूरतों को संभालने के बारे में हमारी शिक्षा प्रणाली हमारे युवाओं को अपने शरीर, दिमाग और भावनाओं को संभालने के लिए सक्षम बनाने पर ध्यान दें।’
- देखें वीडियो-
Namaskaram @akshaykumar. Wonderful having you here at the Isha Yoga Center & learning about ‘Oh My God -2’. Educating young people on how to handle their bodily needs is most essential if we want to cultivate a society that is sensitive to the safety & dignity of its women. It is… pic.twitter.com/pnYkDp9jqP
— Sadhguru (@SadhguruJV) August 7, 2023