Rule Change From 1st September: कल से बदल जाएंगे ये नियम, देख ले वरना आपके जेब पर पड़ेगा असर….

Rule Change From 1st September: कल से नया महीना शुरू होने जा रहा है। जिससे कई सारे बदलाव होने जा रहे है। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. गैस सिलेंडर (LPG Price) से लेकर के कर्मचारियों की सैलरी कई नियम बदल जायेंगे। आइये जानते है कौन कौन से नियम बदल जायेंगे…

1. कर्मचारियों की सैलरी मे होगी बढ़ावा
Rule Change From 1st September: तारीख से नौकरी करने वालों की सैलरी के नियम बदलने जा रहे हैं. इन नए नियमों के तहत टेकहोम सैलरी में इजाफा हो जाएगा. इसका फायदा उन कर्मचारियों को होगा, जिनको एम्प्लॉयर की तरफ से रहने के लिए घर मिला है और उनकी सैलरी से कुछ डिडक्शन होता है. रेंट-फ्री अकोमोडेशन (Rent-Free Accommodation) से जुड़े नियमों में कल से चेंज हो जाएगा.
2. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
Rule Change From 1st September: Axis Bank के फेमस मैग्नस क्रेडिट कार्ड में 1 सितंबर से बदलाव होने जा रहा है. इन बदलावों के बाद में ग्राहकों को पहले की तुलना में कम रिवॉर्ड्स प्वाइंट मिलेंगे. इसके साथ ही कुछ ट्रांजैक्शंस पर ग्राहकों को अगले महीने से स्पेशल डिस्काउंट्स का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसके साथ ही ग्राहकों को 1 तारीख से सालाना फीस भी देनी होगी.
3. LPG से लेकर सीएनजी के जारी होंगे नए रेट्स
Rule Change From 1st September: इसके साथ ही तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर से लेकर सीएनजी और पीएनजी की कीमतों को रिवाइज करती हैं. माना जा रहा है कि इस बार सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में कटौती हो सकती है
4. 16 दिन बंद रहेंगे बैंक
Rule Change From 1st September: इसके अलावा अगले महीने बैंकों में पूरे 16 दिनों की छुट्टी रहेगी तो आप लिस्ट देखकर ही प्लानिंग करें. आरबीआई की तरफ से हर महीने की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है. ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होती है तो आप अपने हिसाब से बैंक ब्रांच जाने की प्लानिंग करें.
5. घट जाएंगे IPO लिस्टिंग के दिन
Rule Change From 1st September: सेबी (SEBI) ने आईपीओ लिस्टिंग को लेकर बड़ा कदम उठाया है. सेबी 1 सितंबर से आईपीओ लिस्टिंग के दिन घटाने जा रहा है. शेयर बाजारों में शेयरों के लिस्ट होने की समयसीमा घटाकर आधी यानी तीन दिन कर दी गई है. सेबी के मुताबिक,IPO के बंद होने के बाद प्रतिभूतियों की सूचीबद्धता में लगने वाले समय को 6 कार्य दिवस (टी + 6 दिन) से घटाकर तीन कार्य दिवस (टी + 3 दिन) करने का निर्णय किया गया है. यहां ‘टी’ निर्गम बंद होने की अंतिम तिथि है.
Rule Change From 1st September:देखें Vide…
Read More:
Rule Change From 1st September:रक्षा बंधन पर मोदी सरकार का जनता को खास तोफा, इतने रुपये कम हुआ LPG सिलिंडर
LPG Cylinder: महंगाई की मार झेल रहे आम जनता के लिए राहत की खबर है। दर असल मोदी सरकार ने रक्षा बंधन पर बड़ा गिफ्ट दिया है। सरकार ने घरेलू रसोई मे 200 रुपये तक की कटोती की है। ये सब्सिडी उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगी।
Read More:
Rule Change From 1st September: बुक करें गैस सिलेंडर ₹524 में
LPG Gas cylinder Price : एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में काफी ज्यादा आप सभी नागरिकों का कहना है । कि उसकी कीमत में कब से गिरावट देखने को मिलेगा । अगर आप सबकी भी घर में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग कहीं ना कहीं जरूर होता होगा, लेकिन क्या आप लोगों को पता है। कि एलपीजी गैस सिलेंडर इतना ज्यादा महंगा क्यों है । आखिर यह महंगा कब तक सस्ता देखने को मिलेगा और आप लोगों को एक गैस सिलेंडर पर ₹500 से ₹600 कैसे आप लोग लेकर घर आ सकते हैं । आज के इस लिस्ट मदद से आप सभी को पूरी इंफॉर्मेशन देने वाला हूं।
Read More:
Rule Change From 1st September: अब रसोई गैस हुआ 360 रुपये सस्ता, जानें कितने रुपये में मिल रहा…
LPG Gas Cylinder Price Update : इन दिनों बढ़ती महंगाई से लोग हलाकान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा कीमतों में आग कहीं लगी हुई है तो वह है रसोई में…चाहे ग्रासरी की बात हो या फिर रसोई गैस की। कीमते थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस महंगाई से हर हिन्दुस्तान परेशानी है। आज हम आपके लिए रसोई गैस की कीमतों को लेकर एक रिपोर्ट पेश करने जा रहे हैं। इस रिपोर्ट में रसोई गैंस की पूरी अपडेट दी जा रही है। LPG Gas Cylinder Price Update : रसोई गैस के ऊपर महंगाई इस कदर मेहरबान हो चुकी है कि साथ छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। दिनों दिन आम जन जीवन अस्त व्यस्त होते जा रहा है। ऐसे में हम कुछ राहतभर खबर लेकर आये हैं।