Rubina Dilaik Pregnant News: 4 महीने प्रेग्नेंट हैं ये एक्ट्रेस!अगले साल बेबी को देंगी जन्म….


Rubina Dilaik Pregnant News: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक आये दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों मे रहती है। पिछले कई दिनों से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आ रही थीं। दरअसल, रुबीना ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थी. फोटोज में फैंस ने एक्ट्रेस बेबी बंप स्पॉट किया. जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर छाने लगीं.
Rubina Dilaik Pregnant News: न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, ‘एक्ट्रेस चार महीने प्रेग्नेंट हैं. ये सच है कि रुबीना और अभिनव अपना फर्स्ट बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. रुबीना चार महीने प्रेग्नेंट हैं और अगले साल की शुरुआत में उनकी डिलीवरी होगी. रुबीना मदरहुड को लेकर बहुत खुश और एक्साइटेड हैं. कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर प्राइवेट है. और इसी कारण से वो इस प्रेग्नेंसी को स्पॉटलाइट से दूर रखना चाहते हैं. और प्राइवेसी में इस नए फेज को एंजॉय कर रहे हैं.
दोनों कपल का होने वाला था ब्रेकअप

Rubina Dilaik Pregnant News: कपल ने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था. इस शो में रुबीना ने खुलासा किया था उनके और अभिनव के बीच में अनबन चल रही थी. दोनों का रिश्ता इस मुकाम पर पहुंच गया था उन्होंने तलाक का फैसला कर लिया था. हालांकि, बिग बॉस ने दोनों की जिंदगी में अहम रोल निभाया और दोनों फिर साथ में आ गए.
Read More:Rubina Dilaik Pregnant News: Bollywood’s first science fiction film : बॉलीवुड की पहली साइंस फिक्शन फिल्म, जिसमे इस एक्टर ने 56 साल पहले की थी ‘चांद पर चढ़ाई’
Rubina Dilaik Pregnant News: चंद्रयान 3 (Chandryaa -3 ) पर सबकी नजर है। हर कोई चंद्रयान 3 की सेफ लेंडिंग की पार्थना कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं लगभर आधी सदी पहले बॉलीवुड ने मून मिशन पर ऐसी फिल्म बनाई थी, जिसमें रोबोट, एलियन यहां तक कि आर्टिफिशल टैक्नोलॉजी तक पर बात की गई थी। इस फिक्शनल फिल्म का नाम था ‘चांद पर चढ़ाई’ | दारा सिंह (Dara Singh) की फिल्म ‘चांद पर चढ़ाई’ हिंदी सिनेमा की पहली साइंस फिक्शनल फिल्म मानी जाती है
Read More:Rubina Dilaik Pregnant News: अब बॉलीवुड फिल्म मे भी सुनने को मिलेगा छत्तीसगढ़िया राइटर के सॉन्ग जानें कौन…
Rubina Dilaik Pregnant News: रायपुर। बॉलीवुड के फिल्म मे अब छत्तीसगढ़िया राइटर के गाने सुनने को मिलने वाला है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का है।जिसका नाम अंकित पांडेय हैं। बता दें कि अंकित के दो गीत 25 अगस्त को देश भर में 7 भाषाओं में रिलीज की जाने वाली फिल्म लव आल में दर्शक सुन सकेंगे। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक महेश भट्ट है। यह फिल्म बैडमिंडन खिलाड़ी तथा बैडमिंटन की टीम इंडिया के नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद द्वारा प्रस्तुत की जा रही है । इस फिल्म के निर्माता निर्देशक सुधांशु शर्मा हैं। फिल्म के गीत गीली सी सुबह की लांचिंग मुंबई के अंधेरी में की गई। इस मौके पर मौजूद महेश भट्ट ने कहा कि इस गीत की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके गीतकार अंकित पांडेय छत्तीसगढ़ से हैं।
Read More:Rubina Dilaik Pregnant News: Bollywood News : सेक्सन 84 में नजर आएंगी डायना पेंटी, रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही मूवी
Bollywood NewsBollywood News : रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म सेक्सन 84 में अमिताभ बच्चन के साथ डायना पेंटी काम करने जा रहीं है. यह फिल्म रिभु दासगुप्ता के निर्देशन में बन रही है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म पर काम जल्द ही शुरू होने जा रही है.
Bollywood News : आपको बता दें कि डायना पेंटी फिल्म सेक्सन 84 में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित दिख रही हैं। मिडिया से चर्चा करते हुए डायना पेंटी ने कहा, ‘सेक्शन 84 मेरे लिए बहुत खास है। न केवल इसलिए कि ये एक दिलचस्प कहानी है, बल्कि इसलिए भी कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करना का मौका मिल रहा है. ये सपना आखिरकार साकार होने जा रहा है.रिभु दासगुप्ता का विजन हटकर है और मैं इस फिल्म में उनके साथ सहयोग कर बहुत खुश हूं। मुझे पता है कि ये एक ख़ास अनुभव होने जा रहा है जिसे मैं याद रखूंगी।’