Raveena Tandon: भक्ति के रंग में रंगी रवीना टंडन, ऋषिकेश में बेटी राशा और पुजारियों संग की गंगा आरती

Raveena Tandon इन दिनों भक्ति के रंग में रंगी हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, रवीना टंडन बेटी के साथ वेकेशन पर निकली है। हाल ही में उन्होंने केदारनाथ के दर्शन किए थे। तो वहीं गुरुवार सुबह ऋषिकेश पहुंची। इस मौके पर एक्ट्रेस ने गंगा आरती की, जिसकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Raveena Tandon ने ऋषिकेश में की गंगा आरती
Raveena Tandonका वीडियो एएनआई ने साझा किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन घाट कईं पुजारियों के साथ गंगा आरती कर रही है। इस मौके पर रवीना टंडन रेड कलर का सूट और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस पूरी तरह भक्ति में लीन दिखाई दे रही है। वीडियो में रवीना की बेटी राशा थडानी भी नजर आ रही हैं। बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री बेटी संग बुधवार को सुबह सात बजे केदारनाथ पहुंचीं थी। केदारनाथ मंदिर में अभिनेत्री ने रुद्राभिषेक पूजा की। मंदिर से बाहर निकलते ही वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया था। इतना ही नहीं कई लोग उनके साथ सेल्फी लेने भी लगे थे।

Raveena Tandon वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो Raveena जल्द ही संजय दत्त के साथ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह ‘पटना शुक्लाट और मोस्ट अवेटेड मल्टीस्टारर ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी।
#WATCH | Uttarakhand: Actress Raveena Tandon performed Ganga Aarti at Parmarth Niketan Ghat in Rishikesh. (08.11)
(Video Source: Parmarth Niketan) pic.twitter.com/IrqxfcnJ1s
— ANI (@ANI) November 9, 2023