Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन के दिन ऐसा क्या हुआ की ननदों ने भाभी को पीट-पीट कर पंहुचा दिया हॉस्पिटल, जानें पूरा मामला

Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन का त्योहार भाई- बहन का होता है। इस दिन बहन अपने भाई की रक्षा के लिए भाई के कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है जिसे हम राखी कहते है। बता दें कि राखी के दिन भाई अपने बहनों को कुक शगुन या गिफ्ट देते है लेकिन इसे लेकर एक घर में इतना विवाद बढ़ गया की बहनों ने अपने ही भाभी को पीट -पीटकर अस्पताल पंहुचा दिया। यह मामला दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके का है। जानकारी के अनुसार जब पीड़ित महिला ने पुलिस को इसकी सूचना देने की कोशिश की तो अन्य रिश्तेदारों ने भी उसकी पिटाई कर दी है। महिला की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।

यह है पूरा मामला

Raksha Bandhan 2023 : मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला नर्सिंग का काम करती है। रक्षाबंधन के मौके पर उसके पति की बहनें अपने भाई को राखी बांधने घर आईं थी। पहले राखी बांधने को लेकर बहस हुई और फिर ननदों ने 21-21 हजार रुपये शगुन अपने भाई से मांगा। इसी को लेकर महिला का अपनी ननदों से विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि शगुन नहीं मिलने पर ननदों ने अपनी भाभी की पिटाई शुरू कर दी। जिसकी शिकायत करने के लिए जब महिला ने पुलिस को फोन कर रही थी तो इस दौरान अन्य रिश्तेदार महिलाओं ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया। जिससे इलाज के लिए उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Related Articles

Back to top button