Rakhi Sawant का नया ड्रामा शुरू, शेयर किये आदिल खान के MSG का स्क्रीनशॉट, लगाया ये आरोप

Rakhi sawant new drama : राखी सावंत का एक ड्रामा खत्म नहीं होता की दूसरा शुरू हो जाता है। बता दें कि राखी का रिश्ता आदिल खान काफी मशहूर हो चुका है। राखी ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने अपने कथित पूर्व पति रितेश सिंह से अलग होने का ऐलान किया और बिजनेसमैन आदिल से शादी कर ली। उन्होंने आदिल से इस्लामिक रीति-रिवाज से शादी की और इस्लाम अपना लिया। अब इसमें नए- नए ड्रामा होते रहते है। दोनों तो शुरू में काफी अच्छे से थे लेकिन अब दोनों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दोनों एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाए जा रहें है।
राखी ने आदिल खान MSG का स्क्रीनशॉट किया शेयर
Rakhi sawant news drama: पिछले कई दिनों से राखी और आदिल को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब एक्ट्रेस ने अपने अलग हो रहे पति के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। राखी सावंत ने स्क्रीनशॉट शेयर किए जहां आदिल खान दुर्रानी उनसे काम दिलाने के लिए कहते हैं। राखी ने दावा किया है कि आदिल प्रोफेशनल फायदे के लिए उनका इस्तेमाल करना चाहता था। बता दें कि राखी ने कहा था की आदिल खान के मन में उनके लिए कोई रोमांटिक भावना नहीं थी और वह केवल उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री के लिए सिर्फ उनका इस्तेमाल करना चाहते थे। अब राखी ने आदिल के साथ अपनी चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें वह राखी से इंडस्ट्री में काम दिलाने के लिए कहते हुअ नजर आ रहे है। चैट में दुर्रानी की रियलिटी शो बिग बॉस में जाने की इच्छा भी सामने आई है।
दोनों लगा रहें एक दूसरे पर आरोप

Rakhi santwa new drama: राखी और आदिल दोनों ने अपनी बात रखने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं. उनके द्वारा एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जबकि आदिल ने दावा किया कि राखी सावंत ने उसे नशीला पदार्थ दिया और एक कबूलनामा वीडियो रिकॉर्ड किया, राखी ने कहा कि आदिल का अतीत में कई शादियों का रिकॉर्ड है।
Rakhi Sawant new drama : वहीं राखी ने आदिल पर उसके न्यूड वीडियो रिकॉर्ड करने और उन्हें मोटी रकम में बेचने का आरोप लगाया, जबकि आदिल ने आरोप लगाया कि राखी एक धोखेबाज थी और उस पर उसका पैसा बकाया था। विवाद के बीच राखी ने खुलासा किया कि उनकी शादी रितेश सिंह से नहीं हुई है। उसने दावा किया कि उसकी शादी आदिल से ही हुई है।
ये भी पढ़ें(Rakhi Sawant new drama):- Bollywood News : अमिताभ बच्चन के सामने माधुरी को ब्लाउज उतारने के लिए किया गया था मजबूर, खुद डायरेक्टर ने किया खुलासा
Bollywood News : टीनू आनंद ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कईं हिट फिल्में दी। बिग बी यानी अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने उनका बड़ा हाथ है। टीनू आनंद ने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी उस फिल्म के बारे में बताया जिसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित से ब्रा सीन को लेकर हुई लड़ाई का जिक्र किया है। दोनों के बीच इतनी लड़ाई हुई कि डायरेक्टर ने फिल्म को ही बंद कर दिया।
ये भी पढ़े(Rakhi Sawant new drama):- Bollywood News: ऐसा क्या हुआ जो बॉलीवुड के इस मशहूर एक्ट्रेस की हुई थी चप्पलों से पिटाई, अपने ही माता पिता पर लगा दिया धोखाधड़ी का आरोप
मुंबई। Bollywood News: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर-एक्ट्रेस है जो अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्सों से चर्चा में रहते है। और कई सुपरस्टार है जिनकी अपने ही मां-बाप से आजतक नहीं बनी। ऐसे ही बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस है जिनका अपने माता-पिता से बिलकुल भी नहीं बनती।
ये भी पढ़े(Rakhi Sawant new drama)–Bollywood : तीसरी बार माँ बनने जा रही ये एक्ट्रेस ! वीडियो में नए लुक को देख फैंस बोले क्या ये फिर से प्रेग्नेंट है…
Bollywood : बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस की कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है। ऐसे ही एक एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिस वीडियो में लोग बोल रहे की क्या ये अभिनेत्री तीसरी बार माँ बनने वाली है। ये और कोई नहीं बॉलीवुड में poo और geet बनकर छाने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर है।