Rahul Gandhi Visit in CG : रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, CM भूपेश बघेल ने किया स्वागत

Rahul Gandhi Visit in CG
Rahul Gandhi Visit in CG

Rahul Gandhi Visit in CG : रायपुर। राहुल गांधी रायपुर पहुंच चुके है। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । बता दें सांसद राहुल गांधी राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने के लिए रायपुर आये है। राहुल गांधी नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में होने वाले राजीव युवा मितान किसान सम्मेलन स्थल पहुंचे है। कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह, सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत कई नेता मौजूद है।

Rahul Gandhi Visit in CG :  छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है. इससे पहले कांग्रेस (Congress) शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. दो सितंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. राहुल गांधी राज्य सरकार के राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे. कहने को ये सरकार कार्यक्रम है, लेकिन इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak baij) ने कार्यक्रम में 3 से 4 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया है.

Read More ( Rahul Gandhi Visit in CG)

CG News: कांग्रेस के पांच बछर, छत्तीसगढ़ होगे तितर बितर, अमित शाह ने जारी किया 104 पन्नो का आरोप पत्र

Rahul Gandhi Visit in CG केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन अमित शाह ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑटोडोरियम में भाजपा का आरोप पत्र जारी किया हैं। बता दें कि बीजेपी 20 साल बाद आरोप पत्र जारी कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा का आरोप पत्र छत्तीसगढ़ी में लिखा है। जो की यह है कांग्रेस के पांच बछर, छत्तीसगढ़ होगे तितर बितर।

Read More( Rahul Gandhi Visit in CG)

CG News : युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने राहुल गांधी इस दिन आएंगे रायपुर 

Rahul Gandhi Visit in CG  राहुल गांधी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आने वाले है। दरअसल कुछ ही महीने में छत्तीसगढ़ में विधान सभा होने वाला है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया की कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 सितंबर को रायपुर आएंगे और कांग्रेस के युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे। जिसमे वे त्तीसगढ़ के युवाओं से बात चीत करेंगे। साथ ही कुमारी सैलजा ने यह भी बताया की 8 सितम्बर को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी छत्तीसगढ़ दौरा तय हुआ है।

Read More :( Rahul Gandhi Visit in CG)

CG News : खेत में खून से लथपथ मिली 2 युवकों का शव, मौत का कारण अज्ञात 

Rahul Gandhi Visit in CG  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो युवकों की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। दोनों युवक घर से गुरुवार की शाम मछली मारने के लिए निकले थे। इसके बाद दोनों घर नहीं पहुंचे। दूसरे दिन उनकी लाश खून से लथपथ मिली। पुलिस इस केस की जांच कर रही है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही इसका खुलासा हो सकेगा।

Rahul Gandhi Visit in CG जानकारी के अनुसार बसंतपुर गांव से लोग शुक्रवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे। मोगरा माला खार में दोनों का शव एक ही जगह पर पड़ा मिला। दोनों की पहचान गांव के ही राजेश यादव (40) लखन कैवर्त्य (45) के रूप में की। फिर इस घटना की जानकारी उनके परिजनों के साथ ही पुलिस को दी गई। जांच के दौरान पता चला कि एक मृतक के चेहरे से खून निकला हुआ था और दूसरे का शव जला हुआ और कान से खून निकला था।

 

Related Articles

Back to top button