Soybean and Mustard Oil: सोयाबीन और सरसों तेल के आसमान से टूटे दाम, खरीदारी को मची लूट, जानें 1 लीटर की कीमत

Soybean and Mustard Oil : देशभर में सरसों तेल और सोयाबीन के रेट में काफी गिरावट दर्ज की रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। अगर आप सरसों और सोयाबीन का तेल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर बढ़िया मौका है। सरसों तेल अपने हाई लेवल रेट से करीब 60 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जो खरीदारी का सुनहरा मौका है।
इसके अलावा सोयाबीन तेल भी बड़ा ही सस्ते में बिक रहा है,जो मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।Soybean and Mustard Oil दूसरी ओर क्रूड संवर्ग के खाद्य तेलों पर 5.8 फीसदी और रिफाइंड पर 12.5 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाया जाता है। इसके साथ ही 29 अप्रैल की तुलना में 16 मई को टैरिफ वैल्यू क्रूड पाम तेल पर 1001 डालर से मक होकर 988 डालर प्रति टन रह गया। साथ ही आरबीडी पामोलीन पर 1044 डालर प्रति टन से घटाकर 1033 डालर प्रति टन रहा।
Read More:Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोने के दाम हुए धड़ाम, 22 से 24 कैरेट की कीमत जानकर हो जाएंगे खुश
सोयाबीन तेल का रेट
वहीं, सोयाबीन तेल आयात पर शुल्क को 30 जून 2023 तक पूरी तरह माफ किया गया। साथ ही खाद्य तेलों का आयात कम हो गया। देश की मार्केट में खाद्य तेलों कीमत का वातावरण बना है। इसके साथ ही सोयाबीन तेल 10 रुपये और घटकर 910-915 रुपये व पाम तेल इंदौर 965 रुपये प्रति दस किलो रह दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा छावनी मंडी में सोयाबीन 5300, एवरेज 4800-5000, सरसों निमाड़ी 5800-5900 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है।
Read More:Good news : Good news for B.Ed students बीएड छात्रों की जाग उठी किस्मत, कोर्ट ने दिया ऐसा चौंकाने वाला आदेश कि युवा उठे झूम
सरसों तेल का ताजा भाव
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इन दिनों सरसों तेल काफी सस्ते में बिक रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आप सरसों का तेल मात्र 148 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं। इसके लिए जिला शाहजहांपुर में भी सरसों तेल की कीमत बड़ी ही कम चल रहा हैं, जहां आप 146 रुपये प्रति लीटर में खरीद सकते है।
बरेली और बदायूं में भी सरसों का तेल सस्ता बिक रहा है। यहां कीमत 147 रुपये लीटर चल रही है। गिरती कीमत देख बिक्री का स्तर काफी बढ़ गया है। जिला मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर में भी सामान दाम चल रहे हैं, जहां कीमत 152 रुपये दर्ज की जा रही है। गिरती कीमत के बीच आपने जल्द सरसों का तेल नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा।