Pradhan Mantri Mudra Loan : सरकार इस काम के लिए देने जा रही 10 लाख

Pradhan Mantri Mudra Loan: अगर आपको कोई बिजनेस (Business) करना है और आपको पैसों की जरूरत है तो आपको पैसों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आपके लिए सुनहरा मौका चलकर आया है। दरअसल सरकार एक योजना चलाती है, जिसके जरिए आपके पैसों की जरूरत पूरी हो जाएगी। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Pradhan Mantri Mudra Loan) है। इस योजना के तहत बिजनेस करने वालों को बिना गारंटी के 10 लाख रुपये तक का लोन दे दिया जाता है। वैसे लोन लेने के तीन कैटेगरी भी है। यानी अब आप बिना टेंशन के बिजनेस शुरू कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा और ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बस आप लोन ले लिए अप्लाई करेंगे और आपको कुछ ही समय में आसानी से लोन मिल जाएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan) में शिशु, किशोर और तरुण कैटेगरी के अनुसार लोन लिया जा सकता है। वैसे लोन लेने के लिए आपको बैंक में आवेदन करना होगा और इसके लिए कुछ दस्तावेज आपके पास जरूर होने चाहिए। फिर आप सरकार की इस स्कीम के जरिए बिजनेस करने के लिए लोन ले सकेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि किन दस्तावेजों (Documents) की जरूरत होगी और कितना लोन ले सकेंगे।
शिशु कैटेगरी में कितनी मिलेगी राशि
अगर आप बिजनेस शुरू करने के लिए शिशु कैटेगरी के तहत लोन लेते हैं तो आपको 50 हजार रुपये तक लोन दिया जाएगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको 5 साल का समय दिया जाएगा। वहीं आपके द्वारा लिए गए लोन पर 10 फीसदी से लेकर 12 फीसदी तक का ब्याज लिया जाएगा।
किशोर लोन राशि
आगरा आप किशोर कैटेगरी के तहत लोन लेते हैं तो आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन दिया जाएगा। वैसे ब्याज की दर लोन देने वाली सस्था तय करेगी। आप इस कैटेगरी के हिसाब से लोन लेकर अपना बिजनेस को और ज्यादा तेजी से चला सकते हैं।
तरुण लोन में राशि
अगर आप तरुण कैटेगरी के हिसाब से लोन लेते हैं तो आपको 5 लाख रुपये से 10 लाख तक लोन दिया जाएगा। आप इस कैटेगरी के हिसाब से लोन लेकर अपना बिजनेस को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। वैसे ब्याज की दर लोन देने वाली सस्था तय करेगी।
कौन से दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
आवेदन फॉर्म, पासपोर्ट साइज फोटो, केवाईसी दस्तावेज, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, बिजनेस संबंधी पूरी डिटेल, कार्यालय प्रमाण, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाण आदि देने की आवश्यकता होगी।
PM Mudra Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इसके लिए सबसे पहले उद्यमी मित्र पोर्टल पर जाना होगा।
यहां पर होम पेज पर Apply Now का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करें।
अब आपके सामने फॉर्म खुलेगा, जिसे भरकर मोबाइल नंबर से ओटीपी के जरिए वेरिफाई करना होगा।
अब आपको जितना लोन चाहिए उतनी रकम का चयन करें।
जैसे ही रकम के ऑप्शन पर चयन करेंगे आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसके साथ सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर दें।
अब फॉर्म को सबमिट कर दें।
इसके बाद आपके सारे डाक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी और अगर सबकुछ सही रहता है तो आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन की रकम खाते में भेज दी जाएगी।
PM Mudra Loan के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आपको किसी बैंक शाखा में जाना होगा।
यहां पर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म लेना होगा।
अब आवेदन फॉर्म को भरें और मांगे गए सारे डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर दें।
इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा कर दें।
इस तरह आपका आवेदन हो जाएगा।
अगर सबकुछ सही रहता है तो आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन की रकम खाते में भेज दी जाएगी।