Post Office TD Scheme:पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम ने मचाया गर्दा, एक बार के निवेश पर मिलेगी 10 लाख की मोटी रकम

 Post Office TD Scheme: अगर आपके पास कोई काम नहीं है और अच्छा खासा पैसा कमाने की सो रहे हैं तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की खास  स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं दरअसल मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस के द्वारा काफी सारी स्कीम चलाई जा रही हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर गारंटी के साथ के साथ में रिटर्न मिलता है। आपके लिए ये स्कीम सबसे बेस्ट ऑप्शन के तौर पर है। इस स्कीम का नाम टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office TD Scheme) है। 1 अप्रैल से इस पॉलिसी में 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।

बता दें इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।  Post Officeस्कीम में निवेश करने वाले निवेश पर कंपाउंडिग इंटरेस्ट मिलता है। स्कीम में 5 साल के निवेश पर 1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। 5 साल के अलावा इसमें 1, 2 और 3 साल की मैच्योरिटी वाले टर्म डिपॉडिट में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में दोबारा एक जैसी अवधि के लिए डिपॉजिट का ऑप्शन मिलता है।

Read MOre:Post Ofice Recruitment : Post Ofice अब मिलेगी नौकरी, पोस्ट ऑफिस ने इतने हजार पदों पर निकालीं वैकेंसी, 10वीं पास भी आजमाएं किस्मत

एक साथ मिलता है 10 लाख का रिटर्न

अगर आप 10 लाख रुपये का रिटर्न चाहते हैं तो 5 साल के लिए निवेश करना होता है। Post Office इस स्कीम में 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। 5 लाख के निवेश पर आपको मैच्योरिटी पर 7,24,974 रुपये मिलते हैं। निवेश की गई रकम पर 2 लाख 94 हजार 974 रुपये मिलते हैं। स्कीम में मैच्योरिटी के बाद 5 साल के लिए स्कीम को आगे बढ़ा भी सकते हैं। इस प्रकार 5 लाख रुपये का मुश्त जमा करने पर 10 साल में बढ़कर 10,51,175 रुपये हो जाएंगे। इसमें ब्याज के रुपये 5 लाख 51 हजार 175 रुपये की कमाई होगी। यानि कि 10 साल में निवेश पर गांरटी के साथ में डबल पैसा मिलता है।

REad More:Anganwadi New Bharti 2023: महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में नौकरी का शानदार मौका, हजारों पदों पर निकली बंपर भर्ती, करें आवेदन

पोस्ट ऑफिस स्कीम में मिलने वाले लाभ

आपको बता दें पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office TD Scheme) में सिंगल खाता और ज्वाइंट खाता दोनों ही खोल सकत हैं। ज्वाइंट खाते में अधिकतम 3 वयस्कों को शामिल किया जा सकता है। यह खाता कम से कम 1000 रुपये से खुलवा सकते हैं। इसके बाद आप इसमें 100 रुपये के मल्टीपल निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस टीडी की कोई सीमा नहीं है।

मिलती है टैक्स में छूट

पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एफडी पर टैक्स में छूट मिलती है। इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का निवेश टैक्स में छूट मिलती है। यहां पर ये ध्यान रखें कि इसकी एफडी की मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि टैक्सेबल है। इसमें 1 साल की एफडी पर 6.8 फीसदी, 2 साल पर 6.9 फीसदी और 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस स्कीम में मिलनेे वाली ब्याज तीन महीने में जोड़ी जाती है। लेकिन भुगतान सालान किया जाता है।

Related Articles

Back to top button