Political News : CM भूपेश बघेल ने गाने के जरिए PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- वतन को लूट लिया मिलकर BJP वालों ने…

Political News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा होने वाले है ,ऐसे में सभी पार्टी जमकर एक दूसरे पर निशाना साध रहें है। इस बार कांग्रेस कार्टून मीम्स के जरिये बीजेपी पर लगातार तंज कस रही है। इस बार वीडियो में कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें मुसायरा के महफ़िल में कांग्रेस और बीजेपी मुकाबला करते नजर आ रहे हैं। जिसमें एक ओर पीएम मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडानी एक साथ थिरकते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी और मल्लिकाअर्जन खडगे दिख रहे हैं। वीडियो में एक गाने के जरिए कांग्रेस ने मोदी और अडानी को घेरने का काम किया है। गाने के बोल है… हमें तो दोस्त मिला ऐसा पैसे वाला है, हमने उसे बनाया है, उसने हमें संभाला है।

इस Political News वीडियो के जरिये कांग्रेस पूछ रही कई सवाल
Political News : वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पोस्टर एक जरिए कांग्रेस पूछ रही है कि, 20000 करोड़ किसके है? अडानी का 12,770 करोड़ का कर्जा माफ किया गया। वहीं वीडियो के जरिए कांग्रेस ने सांकेतिक रूप से ये भी कहा कि, जब राहुल गांधी ने अडानी का मुद्दा उठाया तो मोदी ने यूसीसी और एक देश एक चुनाव के मुद्दे से ध्यान भटकाने का काम किया। साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई।
वाह! क्या गाया है..
वतन को लूट लिया मिलकर BJP और अडानी वालों ने,
काले दिल वालों ने, खोटी नीयत वालों ने pic.twitter.com/2xtpI9UXdX— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 26, 2023
Read More : CG Political News: कांग्रेस के पांच बछर, छत्तीसगढ़ होगे तितर बितर, अमित शाह ने जारी किया 104 पन्नो का आरोप पत्र
CG Political News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन अमित शाह ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑटोडोरियम में भाजपा का आरोप पत्र जारी किया हैं। बता दें कि बीजेपी 20 साल बाद आरोप पत्र जारी कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा का आरोप पत्र छत्तीसगढ़ी में लिखा है। जो की यह है कांग्रेस के पांच बछर, छत्तीसगढ़ होगे तितर बितर।
Read More : CG Political News: आज ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेंगे कांग्रेसी, बीजेपी सरकार के समय हुए घोटले को लेकर करेगी जांच की मांग
CG Political News: शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने ED कार्यालय के सामने आंदोलन की तैयारी कर ली है। कार्यकर्ता सुबह से रात-तक बारी-बारी से ईडी दफ्तर के बाहर डटे रहेंगे। कांग्रेस नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक ED दफ्तर के सामने रसोई भी लगेगी। कार्यकर्ताओं के लिए भोजन यहीं बनेगा। डीजे बजाकर ED अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेता ED अफसरों को सभी घोटालों का ब्योरा देकर जांच की मांग करेंगे।
Read More : CG POLITICAL NEWS : बीजेपी के पूर्व मंत्री ने बिजली बढ़ोत्तरी को लेकर भूपेश सरकार पर लगाया आरोप, देखें Video…
CG POLITICAL NEWS: भाजपा के पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार प्रदेश वासियों से झूठा वादा कर उनके साथ लगातार छल कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अप्रैल महीने में ही बिजली की दर में किसी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नहीं करने का वादा किया था, वही वादे के दो महीने बाद ही सीएसपीडीएल ने जून महीने में बिजली दर में 15. 25 फीसदी बढ़ोत्तरी करने का आदेश जारी कर दिया। जिसे सभी वर्गों के लिए लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि बघेल के इस वादाखिलाफी का भुगतान किसान, घरेलू उपभोक्ता और उद्यमियों से लेकर सभी वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल को इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतने के लिए तैयार रहने की बात कही है।
Read More (Political News) : CG Politics News: आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी,कांग्रेस के दिग्गज नेता करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा, जाने कब…
CG Politics News: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसी कड़ी में सभी राजनैतिक दल के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है। हाल ही में PM मोदी ,अमित शाह से लेकर राहुल गाँधी तक छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके है। बता दें की अब फिर से कई नेता छत्तीसगढ़ आने वाले है जिसमे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। खड़गे के बाद राहुल गांधी 2 सितंबर और कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल 19 सितंबर को प्रदेश में आने वाले हैं। गृह मंत्री अमित शाह 20 अगस्त को रायपुर आएंगे। यहां वे जनजातीय मंत्रालय की ओर से साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।