PM Modi CG Visit : छत्तीसगढ़ पहुंचे PM Modi, बिलासपुर में BJP की परिवर्तन यात्रा का करेंगे समापन

PM Modi CG Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुंच चुके है। वे तीन महीने में तीसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। मोदी बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे। साइंस कॉलेज मैदान में उनकी जनसभा होगी। बता दीं कि मोदी की सभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है। पांच साल में यह दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर का दौरा कर रहे हैं।पीएम के दौरे को लेकर साइंस कॉलेज मैदान को सील कर दिया है। इस मार्ग पर सुबह 10 बजे से छह घंटे तक भारी वाहनों की एंट्री बंद है।

PM Modi CG Visit : जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा ने दो परिवर्तन यात्रा निकाली। दंतेवाड़ा और जशपुर से शुरू हुई यह यात्रा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में पहुंची। दोनों यात्रा का समापन एक साथ 30 सितंबर को बिलासपुर में होगा।
PM Modi CG Visit का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
PM Modi CG Visit : दोपहर 2:20 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। दोपहर 2:30 बजे पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:45 बजे तक मंच पर रहेंगे। दोपहर 3:50 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 4:50 बजे पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
हेलीपैड से सभा स्थल तक रोड शो (PM Modi CG Visit)

PM Modi CG Visit : भाजपा ने परिवर्तन यात्रा को महासंकल्प रैली का नाम दिया है, जिसमें हेलीपैड से PM मोदी रोड शो करते हुए सभास्थल पर पहुंचेंगे। रोड शो के लिए रथ भी बिलासपुर पहुंच गया है। राजधानी रायपुर और रायगढ़ के बाद मोदी की यह तीसरी सभा है।