DA Hiked Good News 2023 : गुड न्यूज़, DA बढ़ोत्तरी को मिली मंज़ूरी, इस दिन खातें में आएगा पैसा

DA Hiked Good News 2023 : महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बहोत्तरी का इंतज़ार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म हुआ ! इस सप्ताह बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट में डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) को मंजूरी दी जाएगी ! मोदी सरकार की ओर से इस बार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. पीएम मोदी बुधवार को होने वाली बैठक में इसका ऐलान करेंगे !

इस बार महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा।DA Hiked Good News 2023 एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू के आंकड़ों के आधार पर महंगाई की गणना कर कर्मचारियों को भत्ता दिया जाता है। इसे हर 6 महीने में रिवाइज किया जाता है। आपको बता दें, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता ( DA Hike ) जनवरी 2023 से लागू होगा। अभी तक 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है।

Read More :Chanakya Niti: औरत को संतुष्ट करने के लिए अपनाएं कुते के ये 5 गुण, जानें चाणक्य नीति

4% Dearness Allowance बढ़ोतरी को मंजूरी

मोदी कैबिनेट में बुधवार को महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी. पहले इसकी घोषणा होली तक होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।DA Hiked Good News 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब कैबिनेट में खुद इसे मंजूरी दे सकते हैं। इसके बाद वित्त मंत्रालय इसे अधिसूचित करेगा ( DA Hike ) । अधिसूचना जारी होते ही केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च के वेतन में दिया जाएगा.

दो माह का Dearness Allowance एरियर मिलेगा : DA Hiked Good News 2023

माना जा रहा है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) मार्च के वेतन में दिया जाना है। महंगाई भत्ता (डीए) 4% बढ़ाकर 42% कर दिया गया है। यह जनवरी 2023 से लागू होगा। ऐसे में कर्मचारियों को 2 महीने का डीए एरियर ( DA Hike ) मिलेगा। पे बैंड 3 में कुल वृद्धि 720 रुपये प्रति माह होनी है। यानी उन्हें जनवरी और फरवरी का 720X2=1440 रुपए एरियर भी मिलेगा।

 महंगाई भत्ते की गणना कैसे की जाती है : DA Hiked Good News 2023

लेबर ब्यूरो हर महीने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते  ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत की गणना करता है। इसके लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर गणना की जाती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का हिस्सा है। पिछले साल जुलाई 2022 में डीए में 4% की बढ़ोतरी की गई थी। अब एक बार फिर 4% की बढ़ोतरी की गई है। 31 जनवरी, 2023 को जारी CPI-IW के आंकड़ों से तय हुआ था कि महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में 4.23 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी ! लेकिन, यह राउंड फिगर में किया जाता है, इसलिए यह 4% होता है ।

कैसे तय होता है Dearness Allowance

सातवें वेतन आयोग के तहत DA ( DA Hike ) के निधार्रण के लिए श्रम मंत्रालय ने एक फॉर्मूला तैयार किया हुआ है। जिसके आधार पर बेसिक सैलरी में DA  ( Dearness Allowance ) को जोड़ा जाता है। और उस आधार पर डीए की राशि तय होती है।

7th CPC DA% = [{AICPI-IW (बेस ईयर 2001=100) के पिछले एक साल में 12 महीने का औसत– 261.42}/261.42×100]
इस आधार ( DA Hike ) पर साल 2022 के 12 महीनों का औसत 372.207 आता है। जिसके जरिए फॉर्मूले के आधार पर कैलकुलेट करने पर महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 42.37 फीसदी बनता है।

4 फीसदी DA बढ़ने पर कितना इजाफा : DA Hike Latest Update 2023

DA Hiked Good News 2023सैलरी में बढ़ोतरी को समझने के लिए बेसिक सैलरी के कैलकुलेशन को समझना होगा ( DA Hike ) । इसके लिए बेसिक सैलरी में 42 फीसदी राशि को जोड़ने से मौजूदा वेतन और नए वेतन का जो अंतर निकलता है, वह बढ़ी हुई सैलरी होगी।
बेसिक सैलरी (रुपये) 38 फीसदी पर DA (रुपये) 42 फीसदी पर DA (रुपये) सैलरी में इजाफा (रुपये)
20,000 7,600 8,400 800
25,000 9,500 10,500 1000
30,000 11,400 12,600 1200

Dearness Allowance Update : पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में वृद्धि

देश के लाखों पेंशनभोगियों को सरकार ने होली का तोहफा भी दिया है। डीए बढ़ोतरी के साथ ही महंगाई राहत (DR Hike) में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यानी पेंशनभोगियों को भी 42 फीसदी ( DA Hike ) की दर से महंगाई राहत का भुगतान किया जाएगा ! कुल मिलाकर त्योहार से पहले मोदी सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के पैसे बढ़ा दिए हैं ! जल्द ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोत्तरी देखें को मिलेगी !

Related Articles

Back to top button